अपडेटेड 7 December 2025 at 11:46 IST
Bigg Boss 19 Finale: धमाकेदार होगी ग्रैंड फिनाले की रात, इन कंटेस्टेंट्स की जोड़ी डांस परफॉर्मेंस से लगाएगी आग; कौन बनेगा विनर?
Bigg Boss 19 Finale: ‘बिग बॉस सीजन 19’ ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल चरम पर है। शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19 Finale: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका बिग बॉस के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 7 दिसंबर 2025 को 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले है। लगभग चार महीने के लंबे इंतजार के बाद शो को अपना विनर मिलने वाला है। ग्रैंड फिनाले में कुछ खास होने वाला है, चलिए बताते हैं।
‘बिग बॉस सीजन 19’ ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल चरम पर है। हर किसी की निगाहें फिनाले पर टिकी हुई हैं और फैंस अपने पसंदीदा घरवाले को ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं। इस बार, फिनाले के सबसे बड़े दावेदारों में गौरव खन्ना का नाम सबसे ऊपर कहा जा रहा है।
ग्रैंड फिनाले का प्रोमो आया सामने
शो की शुरुआत से ही गौरव खन्ना लोगों के फेवरेट बनकर आए थे। अब वो फैंस के दिलों में अपनी खासा जगह बना चुके हैं। उनके अलावा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच भी फिनाले के लिए वोटिंग की जंग काफी कड़ी होने वाली है।
इसके साथ ही फिनाले के लिए सभी तैयारी हो चुकी है, मंच सज चुका है और पांचों फाइनलिस्ट्स के दिलों की धड़कनें भी तेज हो चुकी हैं। शो के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
Advertisement
इन कंटेस्टेंट्स की जोड़ी लगाएगी आग
ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट्स के अलावा शो से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करेंगे। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर साथ में धमाल मचाएंगे। इनकी परफॉर्मेंस में दोस्ती की झलक नजर आएगी। वहीं 'हैलो ब्रदर' सॉन्ग पर अमाल मलिक और शहबाज, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी साथ डांस करते दिखाई देंगे। वहीं फरहाना भट्ट, नेहल चुडासमा और कुनिका सदानंद संग परफॉर्मेंस देंगी।
कौन हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट?
'बिग बॉस 19' के टॉप 5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक का नाम है। ऐसे में इन्हीं में से कोई एक बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
Advertisement
कब और कहां देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले?
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 जनवरी की रात 10.30 बजे आप कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। अगर आपके पास टीवी नहीं है या आप कहीं बाहर हैं, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि शो का ग्रैंड फिनाले जियो हॉटस्टार पर भी रात 9 बजे लाइव देखा जा सकता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 11:46 IST