अपडेटेड 13 October 2025 at 23:21 IST

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशा में ‘चमची’ को लेकर हुई गंदी लड़ाई, घर में मचा हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार खत्म होते ही ‘बिग बॉस 19’ के घर में सोमवार को झगड़ों का सिलसिला शुरू हो गया। शो के नए प्रोमो में फरहाना भट्ट और शहबाज बादशाह के बीच तीखी बहस होती दिखी। दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे चीख-पुकार में बदलते हुए नजर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड के वार के बाद सोमवार का एपिसोड जबरदस्त हंगामे भरा रहा है। इस बार घर में फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशा के बीच हुई गंदी लड़ाई हुई है। दोनों की इस लड़ाई ने घर के माहौल को गरम कर दिया है। यह लड़ाई 'चमची' शब्द  कहे जाने की वजह से हुई। इस इस झगड़े में नीलम, कुनिका और अमल मलिक जैसे घरवालों ने भी अपनी-अपनी अंदाज में मस्ती ऐड करने की कोशिश भी की। इस दौरान का प्रोमो वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है।

‘चमची’ वाले बयान से भड़कीं फरहाना

पिछले एपिसोड में शहबाज ने फरहाना को नेहल चुडासमा की ‘चमची’ कहा था। इसी बात का मुद्दा उठाते हुए फरहाना ने शहबाज से सवाल किया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तो लग ही रहे थे। इसी बीच दोनों ने अपनी आवाज को तेज कर दिया और घर में चीखने-चिल्लाने लगे।

घरवालों ने भी लिए खूब मजे

एक तरफ जहां फरहाना और शहबाज एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे, वहीं कुनिका सदानंद और अमल मलिक पूरे सीन का मजा ले रहे थे। अमल तो शहबाज की हरकतें देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ फरहाना, शहबाज को खरी-खोटी सुना रही थीं, तभी नीलम बीच में आ गईं और बोलीं, 'मेरा भाई खतरे में है।' इसके बाद दोनों ने मिलकर फरहाना को बार-बार 'चमची चमची' कहना शुरू कर दिया। इससे फरहाना और ज्यादा भड़क गईं।

कुनिका-शहबाज ने मचाई नौटंकी

लड़ाई के बीच कुनिका टेबल पर चढ़कर माहौल शांत करने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन नतीजा उल्टा हुआ। फरहाना ने शहबाज को 'गिरा हुआ' और 'घटिया' कह डाला। जवाब में शहबाज नाटकीय अंदाज में जमीन पर लेट गए। ये देखकर बाकी घरवाले हंस पड़े और माहौल हल्का हो गया। ‘बिग बॉस 19’ का ये प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मोहब्बतें' फेम जिमी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का निधन

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 23:21 IST