अपडेटेड 20 September 2025 at 08:09 IST
Bigg Boss 19: डेमोक्रेसी के नाम पर बिग बॉस ने फिर खेला 'गेम'; शो से निकाला गया तीसरा कंटेस्टेंट? असली ट्विस्ट तो ये है!
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में डेमोक्रेसी के नाम पर एक बार फिर से बड़ा उलटफेर हो गया है। इस बार शो से तीसरा कौन सा कंटेस्टेंट बाहर हुआ है, आइए जानते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते का एविक्शन दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज लेकर आया है। एक तरफ जहां खबरें थीं कि वोटों की कमी के चलते प्रणित मोरे घर से बाहर हो गए हैं, वहीं असल में कहानी कुछ और ही निकली है। इस बार शो में ऐसा ट्विस्ट आया जिसने सबको चौंका दिया। इस बार शो में डेमोक्रेसी के नाम पर बिग बॉस ने नया 'खेला' खेल दिया है। आइए जानते हैं क्या है नई अपडेट?
कौन हुआ बिग बॉस के घर से एविक्ट?
इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में नेहल चुदास्मा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और बशीर अली शामिल का नाम शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटों की गिनती में नेहल चुदास्मा सबसे पीछे रह गईं हैं। इसके साथ ही उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है। लेकिन बिग बॉस ने हमेशा की तरह इस बार फिर से बड़ा ट्विस्ट शामिल कर दिया है।
सीक्रेट रूम में पहुंचीं नेहल
हालांकि, बिग बॉस के लिए नई खुशखबरी ये है कि नेहल को पूरी तरह से बेघर नहीं किया गया है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले एक्स के BiggBoss24x7 अकाउंट के मुताबिक उन्हें सीक्रेट रूम भेजा गया है। यहां रहकर वह घरवालों द्वारा चलने वाली चालों पर पूरी तरह से नजर रखा पाएंगी। इसके साथ वह अपनी गेम स्ट्रैटेजी की और भी मजबूत कर पाएंगी। पहले भी फरहाना भट को कुछ समय के लिए इसस रूम में रखा गया था।
प्रणित को किया गया सेफ?
शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रणित मोरे को नेहल की तुलना में ज्यादा वोट मिले थे। इसी वजह से उन्हें सेफ घर में रख लिया गया है। इसके साथ ही मेकर्स का मानना है कि नेहल शो के लिए एक बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। इसीलिए उन्हें सीक्रेट रूम में रख दिया है।
Advertisement
नेहल और अमाल मलिक का क्या था विवाद
बता दें कि बीते दिनों नेहल का नाम अमाल मलिक के साथ विवादों में घिरा था। उन्होंने उन पर आरोप लगाए थे, हालांकि बाद में सच सामने आने पर उन्होंने माफी मांग ली थी। इस वजह से नेहल काफी चर्चा में रहीं और उनकी मौजूदगी शो में दिलचस्प मोड़ लाती रही है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 08:09 IST