अपडेटेड 14 September 2025 at 18:50 IST

‘बिना आग के धुआं नहीं होता…’; अनु मलिक ने MeToo आरोप लगने पर किससे मांगी थी मदद? अब भतीजे अमाल ने किया खुलासा

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने खुलासा किया कैसे जब उनके चाचा अनु मलिक पर मीटू आंदोलन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था तो उन्होंने उनसे मदद मांगी थी।

Follow : Google News Icon  
Amaal Mallik and Anu Malik
Amaal Mallik and Anu Malik | Image: instagram

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट आए दिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़े-बड़े खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान, अमाल मलिक और नेहल चुडासमा आमने-सामने आ गए थे। टास्ट में हाथापाई भी हुई। कभी-कभी ऐसा लगा कि जैसे अमाल नेहल को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे और उन पर टूट पड़े। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान ने अमाल और नेहल के बीच हुई बहस पर बात की।

बता दें कि टास्क खत्म होने के बाद नेहल रोने लगी थीं और बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि टास्क के दौरान अमाल ने उनके साथ "मारपीट" की। फराह ने कहा कि टास्क फिजिकल वाला था और अमाल ने अच्छा खेला। उन्होंने ये भी कहा कि अमाल को बार-बार नेहल से माफी नहीं मांगनी चाहिए थी क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं थी।

अमाल मलिक ने चाचा अनु मलिक पर की बात

इसके बाद, नेहल और अमाल आपस में फिर से भिड़ने लगे कि क्या टास्क में चीजें हाथ से निकल गई थीं। उसी दौरान, अमाल ने अपने चाचा और मशहूर कंपोजर अनु मलिक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक समय पर अनु पर मीटू आंदोलन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था और वह नहीं चाहेंगे कि उनके साथ भी नेशनल टीवी पर ऐसा कुछ हो।

अनु मलिक ने मांगी थी अमाल-अरमान से मदद

अमाल ने आगे ये भी खुलासा किया कि अनु ने उस दौरान उनकी और उनके भाई अरमान की मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने उन्हें मना कर दिया। 

Advertisement

उनके मुताबिक, "अनु मलिक को इस तरह की बकवास चीजों के लिए दोषी ठहराया गया है। मैं वैसा इंसान नहीं हूं। मैं अपने लिए ऐसा नहीं चाहता। जब उन्होंने मेरे पिता को फोन किया और कहा कि मैं #MeToo आरोपों के कारण बच्चों का सपोर्ट चाहता हूं, तो मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे परिवार में केवल मेरा भाई अरमान, उनकी पत्नी, मेरे माता-पिता और हमारा कुत्ता है। मैं इस मामले में किसी को सपोर्ट नहीं करता। बिना आग के धुआं नहीं उठता।" 

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 19: ‘गाना इसका बाप बनाता है...’, सगे चाचा ने फैलाई अफवाहें, बड़े स्टार्स ने छीने गाने, अमाल मलिक का छलका दर्द

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 18:50 IST