अपडेटेड 7 October 2024 at 21:35 IST

Bigg Boss 18: पहले दिन ही शहजादा धामी ने खड़ा किया विवाद, कहा- चुम दरंग 'भारतीय' नहीं

'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी चुम दारंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के आगामी एपिसोड में अपने घर के सदस्य शहजादा धामी के साथ भिड़ती नजर आएंगी।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 | Image: IANS

Bigg boss 18 first day: 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी चुम दारंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के आगामी एपिसोड में अपने घर के सदस्य शहजादा धामी के साथ भिड़ती नजर आएंगी। यह सब तब शुरू हुआ जब शहजादा ने टिप्पणी की कि अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले चुम भारतीय नहीं हैं। शो में चुम को नाराज होते हुए और अभिनेता पर भड़कते हुए देखा जाएगा। शो में कदम रखने से पहले चुम ने आईएएनएस से बात की और बताया कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें समझें और जानें वो वह कहां से आई हैं।

उन्होंने कहा, “बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसे लोग देखते हैं। यह एक बहुत बड़ा शो है।” अभिनेत्री ने कहा कि यह लोगों को उनके और उनके गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश के बारे में समझाने का एक शानदार तरीका होगा। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, अगर वे मुझे शो में देखेंगे तो वे मेरे बारे में और जानने के लिए उत्सुक होंगे। मेरा मकसद लोगों को यह समझाना था कि पूर्व में अरुणाचल प्रदेश नामक एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां भारत में सूर्य सबसे पहले उगता है। मैं चाहता था कि वे यह जानें। यही मेरा मकसद था कि लोग मेरे और मेरे गृह राज्य के बारे में अधिक जान सकें।"

फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल अपनी आक्रामकता और विवादों के कारण सुर्खियों में हैं, जिसने शो में पहले ही हलचल मचा दी है। रजत इस सीजन के मुख्य संकटमोचक के रूप में उभर रहे हैं, क्योंकि उनके और राजनेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस सारी गहमागहमी और ड्रामे के बीच केवल एक राहत की बात है - गढ़राज, जिन्हें सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का वर्तमान स्टार कहा जा सकता है।

अपने चुलबुले स्वभाव के लिए मशहूर प्रतिभागी श्रुतिका अर्जुन दिनभर गढ़राज को लाड़-प्यार करती हैं। वह चार पैरों वाले जानवर के सोने के शेड्यूल को लेकर चिंतित दिखती हैं और उसे टॉयलेट-ट्रेन करने की भी कोशिश करती हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'हमारी परी, हमारी एंकर...' गागा के निधन पर भावुक हुए राजकुमार राव

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 21:35 IST