अपडेटेड 25 October 2024 at 09:44 IST

'सारा देखती तो मर जाती', Bigg Boss के घर में पति-पत्नी में दरार! फिर अरफीन ने सुनाई दर्दनाक कहानी

Bigg Boss 18: जब अरफीन खान जेल के अंदर पहुंचे तो बिग बॉस ने एक ऑडियो क्लिप सुनाई जिससे सारा के चेहरे का रंग-रूप बदल गया।

Follow : Google News Icon  
bigg boss 18 arfeen khan emotional story about sara father suicide
बिग बॉस में अरफीन खान नेबताई दर्दनाक कहानी | Image: Instagram

Bigg Boss 18 Arfeen Khan on Wife Sara: लोकप्रिय शो बिग बॉस का 18वां सीजन अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है जहां रोज घर में नए-नए ड्रामे और मुश्किलें देखने को मिल रही है और दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े, बहसबाजी और तंज कसने का किस्सा तो आम है लेकिन इस बीच कन्टेस्टेंट अरफीन खान सुर्खियों में हैं जो फिलहाल अविनाश मिश्रा के साथ जेल में मिली पावर का मजा ले रहे हैं।

अरफीन खान ने जेल में एंट्री तो ये सोचकर ली थी कि वो बिग बॉस द्वारा दिए गए पावर का इस्तेमाल कर घरवालों को मुसीबत में डालेंगे, लेकिन जेल में जाते ही बिग बॉस ने ऐसा खुलासा किया जिससे अरफीन और उनकी पत्नी सारा के बीच गहमागहमी शुरू हो गई। इसके बाद कन्टेस्टेंट अरफीन खान ने अपने ससुर से जुड़ा वो किस्सा सुनाया जिससे घर का माहौल बिल्कुल बदल गया। ऐसा लगा मानो एक पल में सबकुछ मातम में बदल गया।

अरफीन खान ने बताई दर्दनाक सच्चाई

जब अरफीन खान जेल के अंदर पहुंचे तो बिग बॉस ने एक ऑडियो क्लिप सुनाई जिससे सारा के चेहरे का रंग-रूप बदल गया। ये खुलासा हुआ कि अरफीन ने शो में मौजूद 2-3 लोगों से ये कहा कि उनकी पत्नी सारा का दिल बहुत कोमल है और वो इस शो में रहने के लायक नहीं हैं। ये सुनकर सारा खान के होश उड़ गए और उन्होंने अरफीन से इसके पीछे की वजह बताने को कहा। जब सुलह नहीं हुई तो अरफीन खान ने सभी घरवालों को बुलाया और अपने ससुर की आत्महत्या की दर्दनाक सच्चाई बताई।

अरफीन खान ने कहा, 'जब मुझे सारा के पिता के बारे में पता चला तो मैं हैरान हो गया। सारा के लिए उसके पापा सबकुछ थे। मैं उनके कमरे में गया तो वो ऊपर लटके हुए मिले। फिर मैंने सारा को उस रूम में नहीं जाने दिया क्योंकि अगर वो उस हाल में अपने पिता को देखती तो मर जाती। हम दोनों ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ देखा है। सारा के जन्मदिन पर इसका मिसकैरेज हुआ। पूरी दुनिया इसको क्या-क्या बोलती है, लेकिन मैं इसके साथ हूं और सबसे लड़ता हूं। जब अरफीन खान ये कहानी बता रहे थे तब उनकी आंखें नम थी और सारा का चेहरा भी उतरा हुआ था। घर में मौजूद बाकी कन्टेस्टेंट भी इस दर्दनाक कहानी को सुनकर भावुक नजर आए।

Advertisement

इस हफ्ते कौन है नॉमिनेट?

बता दें कि बिग बॉस 18 में घरवालों ने इस हफ्ते 4 कन्टेस्टेंट को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, मुस्कान बामने और रजत दलाल नॉमिनेटेड हैं। अपडेट के लिए बता दें कि इस सप्ताह चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है और दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। वहीं, बाकी सदस्यों ने भी अब धीरे-धीरे आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कोहली-रोहित से पहले इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IPL 2025 के लिए हुए रिटेन? टीम ने शेयर किया फोटो

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 09:43 IST