अपडेटेड 27 August 2025 at 12:45 IST

VIDEO: ढोल-ताशे पर थिरके भारती-हर्ष, धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत; बेटे गोले का क्यूट डांस वायरल

भारती सिंह ने अपने परिवार संग गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया। गणपति बप्पा के आगमन पर पूरा परिवार ढोल-ताशे पर थिरका।

Follow : Google News Icon  
Bharti Singh Harsh Limbachiyaa welcomes Ganpati Bappa
Bharti Singh Harsh Limbachiyaa welcomes Ganpati Bappa | Image: Instagram

Bharti Singh: आज देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। ऐसे में आज मुंबई में भी गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की धूम देखने को मिली। कॉमेडियन भारती सिंह का परिवार धूमधाम से बप्पा को घर लेकर आया है।

भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने बेटे के साथ मिलकर बप्पा का स्वागत किया। इस दौरान का एक वीडियो पैपराजी ने शेयर किया है जिसमें कपल का बेटा गोला ढोल पर बैठा नजर आ रहा है। यही नहीं, गोला ने ढोल बजाकर बप्पा के पधारने का जश्न मनाया।

भारती सिंह ने उतारी बप्पा की आरती

वीडियो में भारती अपने पूरे परिवार के साथ ढोल-ताशे पर जमकर डांस करती दिखी। भारती सिंह ने पति, बेटे और सास के साथ बप्पा की आरती उतारी। बप्पा को घर लाने की खुशी परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

हर्ष-भारती के बेटे ने बप्पा से मांगी ये विश

जब मीडिया से बातचीत के दौरान कॉमेडियन से पूछा गया कि उनका बेटा गोला इस बार बप्पा से क्या मांग रहा है। इसके जवाब में भारती ने कहा कि वो गोली चाहता है जिससे की वो उसके साथ खेल-कूद सके।

Advertisement

दूसरी दफा मां बनना चाहती हैं भारती

बता दें कि 41 साल की भारती सिंह दूसरी दफा मां बनना चाहती हैं। वो कई बार इसका जिक्र कर चुकी हैं। वो बेटी की मां बनने की ख्वाहिश जता रही हैं। हालांकि वो कब गुड न्यूज देती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हाई-वोल्टेज ड्रामा, एक कटोरी दाल पर भिड़े घरवाले; गौरव खन्ना पर फूटा जीशान कादरी का गुस्सा

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 12:44 IST