अपडेटेड 13 December 2025 at 22:57 IST

'हम रुकेंगे नहीं...', दूसरे बेबी की डिलीवरी से पहले भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया कर रहे तीसरा बच्चा प्लान? कॉमेडियन ने कहा कुछ ऐस

Comedian Bharti Singh- Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द दूसरे बेबी के पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बीच दोनों ने तीसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन सब शॉक्ड रह गए। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

Follow : Google News Icon  
Bharti Singh Pregnancy
Bharti Singh - Haarsh limbachiyaa | Image: instagram

Bharti Singh- Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। भारती और हर्ष लिंबाचिया के घर किलकारियां गूंजेंगी। ऐसा लगता है कि दूसरे बच्चे की डिलीवरी से पहले दोनों ने तीसरे बेबी की भी प्लानिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने इसको लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सब शॉक्ड रह गए।

भारती और हर्ष साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 5 साल बाद दोनों ने घर में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। भारती ने 2022 में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम लक्ष्य है और उसे प्यार से गोला भी बुलाते हैं। अब कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने को तैयार है।

मदरहुड पर भारती ने की बात

भारती सिंह ने अक्टूबर 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। कॉमेडियन इस बीच लगातार अपने काम में भी बिजी हैं। भारती सिंह के पॉडकास्ट में हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली बंद्रें पहुंचीं, जहां वो ढेर सारी बातचीत करती नजर आई। इस दौरान भारती मदरहुड पर बात करती हैं, तो इस पर सोनाली ने कहा कि आप पहले से एक एक्सपीरियंस्ड मां हैं।

‘हमें एक बेटी चाहिए…’

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए हर्ष कहते हैं, "हम रुकेंगे नहीं, भारती।" जब सोनाली यह सुनकर हैरान हो गई, तो इस पर हर्ष ने हंसते हुए आगे कहा, “तीन मेरा लकी नंबर है।” इसके बाद भारती कहती हैं, “ये कहता है हम रुकेंगे नहीं। हमें एक बेटी चाहिए, इसलिए सोचा है कि अगर इस बार भी लड़का हुआ तो हम फिर ट्राई करेंगे। फिर मैंने पूछा कि अगर तीसरा बच्चा भी लड़का हुआ तो? इसने कहा कि हम फिर कोशिश करेंगे। मतलब जब तक मैं मरती नहीं न मैम, हम करते रहेंगे।"

Advertisement

इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं। फिर हर्ष ने आगे कहा, "बेटा हो या बेटी, इसके बाद तो नहीं करेंगे ऐसा प्लान था। लेकिन अगर बेटा हो गया तो फिर तो बेटी चाहिए।"

भारती सिंह कभी भी गुड न्यूज दे सकती हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स' के तीसरे सीजन को होस्ट कर रही हैं। वो शो के पहले सीजन से इसका हिस्सा हैं। दूसरी तरफ, हर्ष भी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के 11वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अक्षय खन्ना का बॉलीवुड में उतार‑चढ़ाव भरा सफर, 'छावा' और 'धुरंधर' ने दी करियर को नई धार; मनवाया एक्टिंग में लोहा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 22:53 IST