अपडेटेड 23 September 2025 at 21:41 IST
TV पर दुल्हन बनेंगी अविका गौर, 'पति-पत्नी और पंगा' के सेट पर सजेगा मंडप; जानें किस दिन 7 फेरे लेंगी बालिका वधू की 'आनंदी'
'पति-पत्नी और पंगा' के सेट पर अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। शो के सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में कपल अपनी शादी का ऐलान करते नजर आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Avika Gor: टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली आनंद उर्फ अविका गौर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे लेंगी। इस वक्त कपल 'पति-पत्नी और पंगा' शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहा है। दोनों इसी शो के सेट पर सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
जी हां, 'पति-पत्नी और पंगा' के सेट पर अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, कपल की शादी में नेहा कक्कड़ अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगी, जबकि राधे मां इस जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अविका-मिलिंद अपनी शादी का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपल ने राधे मां को अपनी शादी में पधारने का निमंत्रण दिया।
रियल लाइफ में भी टीवी पर वधु बनेंगी अविका
प्रोमो में देखा जा सकता है कि अविका गौर कहती हैं, 'राधे मां हम एक खास अनाउंसमेंट करना चाहते हैं।' इस दौरान अविका-मिलिंद के हाथ में खूबसूरत सा शादी का कार्ड होता है। शादी का कार्ड देख बाकी कंटेस्टेंट्स सरप्राइज रह जाते हैं। अविका बोलती हैं, 'कलर्स से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है।' इसी पर मिलिंद कहते हैं, 'रील लाइफ में वधु ये कलर्स पर ही बनी थी। तो रियल लाइफ में ये मेरी भी वधु बनने वाली है तो यहीं पर बनेगी।' अविका आगे कहती हैं, 'यही मंडप लगेगा और यहीं पूरी दुनिया के सामने हमारी शादी होगी।' इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर राधे मां को शादी में आने का न्यौता देते हैं।
राधे मां ने अविका-मिलिंद को दिया आशीर्वाद
न्यौता पाकर राधे मां कपल को अपने पास बुलाती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं। इस खुशी के पल पर अविका इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़ते हैं।
Advertisement
टीवी पर क्यों शादी करेंगी अविका गौर?
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोई कपल टीवी पर शादी करने जा रहा है। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज टीवी पर शादी कर अपने फैंस को उनकी खुशियों में शरीक कर चुके हैं। अब इस फहरिस्त में आनंदी यानी अविका गौर का नाम भी शामिल होने जा रहा है। गौरतलब है कि अविका ने अपने करियर की शुरुआत कलर्स टीवी के ही शो 'बालिका वधु' से की थी। ऐसे में अब वो अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत भी यहीं से करने की ख्वाहिश रखती हैं।
कब बजेगी अविका-मिलिंद की शादी की शहनाई?
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी शादी 30 सितंबर को होगी। अविका अपनी शादी में ट्रेडिशनल लाल रंग का जोड़ा पहनेंगी। वहीं परिवार वाले पेस्टल कलर के आउटफिट में दिखेंगे। शादी के एपिसोड 10 और 11 अक्तूबर को टेलीकास्ट होंगे। दर्शक इस एपिसोड को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 21:41 IST