अपडेटेड 23 July 2025 at 22:45 IST

अगस्त में धमाल मचाएंगे ये 4 रियलिटी शोज, Bigg Boss 19 से लेकर KBC 17 तक लिस्ट में शामिल

Upcoming Reality Shows: अगर आप टीवी पर रियलिटी शोज देखने के दीवाने हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। इस महीने में एक सा बढ़कर एक  धमाकेदार शोज स्क्रीन पर लौट रहे हैं। इस लिस्ट में 'बिग बॉस 19' और अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' भी शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Upcoming Reality Shows
रियलिटी शोज | Image: Instagram

Upcoming Reality Shows: अगर आप टीवी पर रियलिटी शोज देखने के दीवाने हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। इस महीने में एक सा बढ़कर एक  धमाकेदार शोज स्क्रीन पर लौट रहे हैं। एक तरफ तो कहीं कंटेस्टेंट्स के नॉलेज चेक की जाएगी, ते वहीं दूसरी तरफ रिश्तों की सच्चाई सामने आएगी। 'बिग बॉस 19' से लेकर अमिताभ बच्चन का KBC 17, इस बार टीवी की दुनिया में वापसी कर रहा है। ऐसे में कौन-कौन से नए शोज आ रहे हैं क्या रहेगा उनका खास अंदाज, आइए जानते हैं पूरी डिटेल

'बिग बॉस 19'

फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस बार 'बिग बॉस' का 19 वां सीजन अगस्त के महीने में शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की इस बार की थीम में 'रिवाइंड' और 'पॉलिटिकल' रखी गई है। यानी कि कंटेस्टेंट्स को पुराने सीजन के टास्क और राजनीति से प्रेरित गेम से गुजरना होगा। 'बिग बॉस 19' टीवी के कलर्स टीवी चैनल पर देखने को मिलेगा। इसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’

टीवी की सबसे फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17 वां सीजन अगस्त में शुरू हो रहा है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस बार भी शो को होस्ट करेंगे और दर्शकों से भी सवाल पूछते नजर आएंगे। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे से आएगा। प्लेटफॉर्म की बात करें तो यह सोनी टीवी पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ऐप पर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के सीजन में की ट्विस्ट्स नजर आ सकते हैं।

'पति पत्नि और पंगा'

'पति पत्नि और पंगा' शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग और इमोशनल होने वाला है। शो में रियल लाइफ के स्टार्स कपल्स को टास्क्स और इमोशनल सवालों का सामना करना पड़ेगा। इसे मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। यह शो 2 अगस्त को प्रीमियर होगा। टीवी पर कलर्स चैनल पर स्ट्रीम होगा, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा। इसमें कपल्स के बीच रियल टाइम पंगा और एक-दूसरे को समझने जैसे गेम और टास्क देखने को मिलेंगे।

Advertisement

‘छोरियां चली गांव’

‘छोरियां चली गांव’ एक अलग और एक्सपेरिमेंटल शो है, जिसमें 12 मॉडर्न और इंडिपेंडेंट लड़कियां गांव की जिंदगी जीने निकलेंगी। शो में अर्बन लाइफस्टाइल और देसी लाइफ के बीच का फर्क देखने को मिलेगा। इस शो को रणविजय सिंह होस्ट करेंगे। शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, अंजुम फकीह, डॉली जावेद, ऐश्वर्या खरे समेत के साथ 12 लड़कियां नजर आएंगी। इस के प्लेटफार्म की बात करें तो ये शो जी टीवी पर स्ट्रीम होगा। 

यह भी पढ़ें: Saiyaara: कोई हुआ बेहोश तो कई फूट-फूट कर रोए... दर्शकों के वो 5 VIDEO

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 22:45 IST