sb.scorecardresearch

Published 11:22 IST, August 28th 2024

TMKOC मेकर्स का पर्दाफाश करते हुए शो छोड़ रहे भिड़े उर्फ मन्दार? आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

Mandar Chandwadkar: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम भिड़े का रोल निभाने वाले मन्दार चंदवादकर ने शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्ट किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Mandar Chandwadkar
मन्दार चंदवादकर | Image: instagram

Mandar Chandwadkar: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाया रहता है। इतने सालों में अबतक कई कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं। ऐसी खबरें थीं कि शो में आत्माराम भिड़े का रोल करने वाले मन्दार चंदवादकर भी जाने वाले हैं। इन अफवाहों पर अब खुद एक्टर ने जवाब दे दिया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े का रोल शुरुआत से ही मन्दार चंदवादकर निभा रहे हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया कि वो शो छोड़ रहे हैं। साथ ही कहा गया कि वह शो छोड़ने के बाद मेकर्स का ‘पर्दाफाश’ करने वाले हैं। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ रहे मन्दार चंदवादकर?

जैसे ही उनके शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की खबर वायरल हुई, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। अब मन्दार चंदवादकर को एक वीडियो जारी कर इन खबरों की सच्चाई बतानी पड़ी है। उन्होंने सबसे पहले तो सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर दुख जताया है। 

उन्होंने कहा कि कैसे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके थंबनेल पर ‘गोली को निकालने’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा सच बताने’ और ‘दया भाभी कभी नहीं आएंगी’ जैसी बातें लिखी गई हैं। 

मन्दार चंदवादकर करेंगे मेकर्स का पर्दाफाश?

मन्दार ने कहा कि उन्हें ये वीडियो देखकर काफी झटका लगा है। वीडियो में यूज की गई तस्वीरें उनके लाइव स्ट्रीम की हैं जो शो के 16 साल पूरे होने पर उन्होंने बनाई थी। उन्होंने शो छोड़ने की खबरों को अफवाह बता दिया। उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि वो ना शो छोड़ रहे हैं और ना किसी का पर्दाफाश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Dhoom में बिकिनी सीन से पहले ईशा ने नहीं ली पिता से इजाजत, मां हेमा बोलीं- पहन लो लेकिन ध्यान रखना..

Updated 11:22 IST, August 28th 2024