अपडेटेड 18 March 2024 at 11:15 IST

Asmita Sood: समुद्र किनारे पति संग हनीमून मना रहीं ये मशहूर एक्ट्रेस, वायरल हो गई लिपलॉक की फोटो

Asmita Sood Honeymoon: 34 साल की मशहूर एक्ट्रेस अस्मिता सूद अपने पति सिद्ध मेहता के साथ फिजी आइलैंड्स पर हनीमून मनाने के लिए गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Asmita Sood Honeymoon
अस्मिता सूद | Image: instagram

Asmita Sood Honeymoon: इस वेडिंग सीजन में ‘बदतमीज दिल’ फेम एक्ट्रेस अस्मिता सूद (Asmita Sood) ने भी शादी रचा ली है। उन्होंने हाल ही में गोवा में अपने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता (Siddh Mehta) संग सात फेरे लिए हैं। अब कपल अपने हनीमून पर गया है जहां से एक्ट्रेस लगातार लवी डवी तस्वीरें शेयर कर फैंस को जला रही हैं। 

34 साल की मशहूर एक्ट्रेस अस्मिता सूद इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वह अपने पति सिद्ध मेहता के साथ फिजी आइलैंड्स पर हनीमून मनाने के लिए गई हैं जहां कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है।

अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता के हनीमून की तस्वीरें वायरल

एक्ट्रेस अस्मिता सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर फैंस को अपने वेकेशन की झलक दिखा रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें कपल लिपलॉक करता नजर आ रहा है। ये फोटो फिजी आइलैंड्स की है जहां समुद्र किनारे दोनों रोमांटिक होते देखे जा सकते हैं। जहां एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी होती है, वहीं उनके पति टी-शर्ट में दिख रहे हैं। इस दौरान, दोनों ने अपने कानों पर फूल भी लगाया होता है। 

अपने किस की फोटो शेयर करते हुए अस्मिता सूद ने कैप्शन में लिखा- ‘नमकीन बाल, हवा में प्यार…’।

Advertisement

अस्मिता सूद ने दिखाया फिजी आइलैंड्स का खूबसूरत नजारा

अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की अभी अभी शादी हुई है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपने हनीमून से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। कभी वह अपने चॉपर से फिजी आइलैंड्स का खूबसूरत एरियल व्यू दिखाती हैं तो कभी अपने दोस्तों संग मस्ती करती नजर आती हैं।

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह सिद्ध की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति उन्हें प्यार से निहार रहे होते हैं। ये फोटो भी समुद्र किनारे ली गई है। आपको बता दें कि कपल लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। इसके बाद सिद्ध ने पराग में एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया और अब गोवा में चार दिनों के फंक्शन के साथ दोनों ने शादी रचा ली है।

Advertisement

बात करें अस्मिता सूद के करियर की तो उन्होंने साल 2011 में तेलुगु फिल्म ‘ब्रह्मिगडी कथा’ से डेब्यू किया था। फिर वह ‘बदतमीज दिल’ और ‘दिल ही तो है’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav: नोएडा पुलिस के आगे एल्विश का हुआ 'सिस्टम हैंग', कस्‍टडी में भी दिखाई अकड़, हुए ट्रोल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 11:07 IST