अपडेटेड 23 October 2024 at 14:50 IST
कलाकारों को टेलीविजन में अपना करियर शुरू करने से नहीं कतराना चाहिए: निमृत कौर अहलूवालिया
छोटे पर्दे से प्रमुख स्टारडम हासिल करने वाली अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि कलाकारों को माध्यम की परवाह किए बिना अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही कहा कि टेलीविजन में अपना करियर शुरू करने से कभी नहीं कतराना चाहिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

छोटे पर्दे से प्रमुख स्टारडम हासिल करने वाली अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि कलाकारों को माध्यम की परवाह किए बिना अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही कहा कि टेलीविजन में अपना करियर शुरू करने से कभी नहीं कतराना चाहिए।
निमृत ने कहा, "फिल्म में काम करना हर कलाकार का सपना होता है मगर किसी को भी टेलीविजन में अपना करियर शुरू करने से कभी नहीं कतराना चाहिए। आप कभी नहीं जानते कि टेलीविजन से फिल्म में जाने का अवसर कब मिल जाए।"
उन्होंने कहा, "भारतीय सिनेमा में ऐसे अभिनेताओं का इतिहास रहा है, जिन्होंने जिन्होंने टेलीविजन से फिल्मों में सफल छलांग लगाई। जिनमें शाहरुख खान, इरफान खान, विद्या बालन, आर माधवन, यामी गौतम, आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर और कई अन्य नाम शामिल हैं।"
अभिनेत्री ने कहा कि किसी भी काम को छोटा या कम महत्वपूर्ण नहीं समझा जाना चाहिए, चाहे वह टेलीविजन, ओटीटी प्लेटफॉर्म या फिल्मों ही क्यों न हो।
Advertisement
आगे कहा, "इस उद्योग में कोई भी काम छोटा नहीं है। टेलीविजन, ओटीटी प्लेटफॉर्म हो या फिल्में काम करने का मौका कभी न गवाएं।''
अभिनेत्री ने कहा, "आप कभी नहीं जानते कि किस्मत ने आपके लिए क्या लिखा है।"
Advertisement
अभिनेत्री अब गुरु रंधावा के साथ पंजाबी फिल्म "शौंकी सरदार" में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए, निमृत ने पिछले महीने कहा था, "पंजाबी फिल्म में डेब्यू करना खासकर इंडस्ट्री के आइकॉन गुरु रंधावा के साथ मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।''
उन्होंने कहा कि यह फिल्म पंजाब की संस्कृति और भावना का जश्न मनाती है।
अभिनेत्री ने कहा, ''शौंकी सरदार एक खूबसूरत कहानी है जो पंजाब की समृद्ध संस्कृति और भावना का जश्न मनाती है और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट की उम्मीद नहीं कर सकती थी। मैं अपने प्रशंसकों को अपने इस नए अवतार में दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।''
गुरु रंधावा के अपने बैनर 751 फिल्म्स के तहत निर्मित और धीरज केदार नाथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रशंसकों के लिए दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक फिल्म होने का वादा करती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 14:50 IST