अपडेटेड 24 December 2024 at 23:56 IST

टीवी शो ‘जागृति’ और ‘वसुधा’ के कलाकारों ने सेट पर मनाया क्रिसमस, सामने आई खूबसूरत फोटोज

टेलीविजन धारावाहिक ‘जागृति’ और ‘वसुधा’ के कलाकार असमी देव, नौशीन अली सरदार और प्रिया ठाकुर ने बच्चों के साथ सेट पर क्रिसमस मनाया।

Celebrated Christmas on TV set
टीवी शो के सेट पर क्रिसमस | Image: IANS

Celebrated Christmas on TV set: टेलीविजन धारावाहिक ‘जागृति’ और ‘वसुधा’ के कलाकार असमी देव, नौशीन अली सरदार और प्रिया ठाकुर ने बच्चों के साथ सेट पर क्रिसमस मनाया। शो के कलाकार इस कार्यक्रम में सेंटा क्लॉज बने, और विशेष अतिथियों का स्वागत करने के लिए उपहारों से भरे बड़े-बड़े बैग और गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ सेट पर पहुंचे। चैनल ने 20 और 21 दिसंबर को अपने लोकप्रिय शो जागृति-एक नई सुबह और वसुधा के सेट पर स्नेहा (सोसाइटी फॉर न्यूट्रिशन, एजुकेशन एंड हेल्थ एक्शन) फाउंडेशन के बच्चों और महिलाओं को आमंत्रित किया। इस खास कार्यक्रम में सितारों से मिलना-जुलना और क्रिसमस का जश्न मनाना शामिल था।

इस कार्यक्रम को लेकर अस्मी देव ने कहा कि उन्हें यह मौका पाकर बेहद खुशी हुई और उन्होंने फाउंडेशन के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने के लिए चैनल को भी धन्यवाद भी दिया। देव ने कहा, "उनसे मिलना और उन्हें जानना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात थी। जब वे हमसे मिलने आए तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी। इससे मुझे बहुत खुशी मिली।'' उन्‍होंने कहा कि क्रिसमस मुस्कुराहट फैलाने का त्योहार है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।

फाउंडेशन द्वारा समर्थित बच्चों और महिलाओं को उनके संबंधित केंद्रों से लेने के लिए एक उत्सव थीम वाली बस उन्हें जागृति-एक नई सुबह और वसुधा के सेट पर ले गई। प्रिया ने कहा, "मुझे स्नेहा फाउंडेशन की इन महिलाओं से मिलकर और उनके साथ क्रिसमस मनाकर बहुत गर्व महसूस हुआ। वे हर दिन बहुत मेहनत करते हैं और इस अवसर पर उन्हें खास महसूस कराने के लिए जी टीवी और हमारे शो की टीम की यह एक छोटी सी पहल मेरे लिए बेहद ही खास अनुभव था।''

'वसुधा' में एक खुशमिजाज लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो बिजनेस लीडर चंद्रिका के घर में नौकरानी के तौर पर काम करती है और अपने वैचारिक मतभेदों के बावजूद उसका साथ चाहती है। 'जागृति-एक नई सुबह' हाशिए पर पड़े चित्ता समुदाय की जागृति के बारे में है, जो अपने लोगों को सशक्त बनाने के लिए सदियों पुरानी परंपराओं को चुनौती देती है। यह दोनों शो जी टीवी पर प्रसारित होते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Bipasha Basu और बेटी देवी के लिए सेंटा क्लॉज बनें Karan Singh Grover

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 December 2024 at 23:56 IST