पब्लिश्ड 16:57 IST, October 16th 2021
'अनुपमा' के 'बेटे' पारस कलनावत को फ्लिपकार्ट से मिला Earphone का खली डब्बा, पोस्ट शेयर कर दिखाया गुस्सा
मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में समर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत (Actor Paras Kalnavat) फ्लिपकार्ट से बेहद निराश हैं।
![Image: Paras_Kalnawat_Instagram/Paras_Kalnawat_Twitter](https://img.republicworld.com/tr:w-800,h-450,q-75,f-auto/rbharatimage/1634382495616ab29fc820f_16_9.jpeg)
मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में समर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत (Actor Paras Kalnavat) फ्लिपकार्ट से बेहद निराश हैं। हर साल बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां त्योहारी सीजन से ठीक पहले कुछ फेस्टिव ऑफर की घोषणा करती हैं और लोगों को सस्ती कीमत में चीजें खरीदने का लालच देती हैं। इस साल भी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 'द बिग बिलियन डेज' सेल का आयोजन किया था जिसमें स्मार्टफोन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सब कुछ सस्ते दामों पर शामिल था।
वहीं मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' के पारस ने फ्लिपकार्ट से 'नथिंग ईयर (1)' ईयरफोन 6,000 रुपये में ऑर्डर किया था। लेकिन जब अभिनेता ने डिब्बा खोला तो वो चौंक गए। डिब्बा खाली था।
इसके बाद पारस ने ट्विटर पर अपने अकाउंट से फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत पोस्ट की। एक्टर ने खाली बॉक्स की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ' मुझे नथिंग के बॉक्स में कुछ नहीं मिला। फ्लिपकार्ट वास्तव में समय के साथ खराब होता जा रहा है और जल्द ही लोग प्रोडक्ट को खरीदना बंद कर देंगे।'
जैसे ही उन्होंने यह लिखा, फ्लिपकार्ट ने जवाब दिया, 'सॉरी, हम आपकी चिंता को समझते हैं। हम यहां आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। कृपया ऑर्डर आईडी हमारे साथ शेयर करें ताकि हम इस पर गौर कर सकें और आगे आपकी सहायता कर सकें। हमे आपके जवाब का इंतजार है।'
टीवी अभिनेता के ट्विटर पोस्ट ने नेटिजन्स का काफी ध्यान आकर्षित किया। एक यूजर ने कमेंट किया, "बिल्कुल ठीक। फ्लिपकार्ट से सर्विस खराब हो गई है। इतने ऑर्डर दिए लेकिन 12 दिन बाद भी डिलीवरी नहीं मिली और अब ऑटो कैंसिलेशन मैसेज मिल रहा है... सबसे खराब..." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने ऑर्डर किया 58000 का लैपटॉप मुझे फ्लिपकार्ट से किसी और का यूजरनेम दिखाते हुए यूज्ड प्रोडक्ट मिला है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने भी एक स्टील डम्बल सेट का ऑर्डर दिया है लेकिन उन्होंने मुझे प्लास्टिक वाला भेजा है।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। फ्लिपकार्ट पर पहले भी ग्राहकों को खाली बॉक्स भेजने या उन्हें गलत सामान भेजने का आरोप लग चुका है। हाल ही में खबर आई थी कि एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 12 मंगवाया था, लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसे फोन की जगह साबुन का बार मिला था।
अपडेटेड 17:08 IST, October 16th 2021