अपडेटेड 1 November 2021 at 18:39 IST

Anupama 1st November 2021 Written Update: सपनों की उड़ने भरने के लिए अनुपमा ने अकेले रहने का लिया फैसला

अनुपमा पार्क में बैठकर वनराज और लीला की बातों को याद कर रही होती है। वहीं अनुज उसे ढूंढ रहा होता है। अनुपमा को पार्क में कृष्णा नाम का एक छोटा बच्चा मिलता है और उसके दुखी होने की वजह पूछता है।

Credits: anupamalove_you/ Instagram
Credits: anupamalove_you/ Instagram | Image: self

Anupama 1st November 2021 Written Update: टेलीविजन शो अनुपमा (Anupama television Show) में अबतक आपने देखा कि समर और नंदिनी अनुपमा का साथ देते हैं और कहते हैं कि यह घर उसके लायक नहीं है। हसमुख अनुपमा से कहता है कि उसे किसी के आरोपों को सहना नहीं चाहिए बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। वहीं समर, पाखी, नंदिनी हसमुख उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहते हैं। परिवार को अनुपमा का समर्थन करते देख पारितोश, लीला, वनराज और काव्या हैरान हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Anupama 30th October 2021 Written Update: अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अनुपमा ने छोड़ा वनराज का घर

आगे आप देखेंगे कि अनुपमा पार्क में बैठकर वनराज और लीला की बातों को याद कर रही होती है। वहीं अनुज उसे ढूंढ रहा होता है। अनुपमा को पार्क में कृष्णा नाम का एक छोटा बच्चा मिलता है और उसके दुखी होने की वजह पूछता है। अनु बेहद रोने लगती है फिर कृष्णा उसे गले लगाता है। फिर अनुज को अनुपमा मिल जाती है और वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है। दूसरी तरफ हसमुख भगवान से अनुपमा के लिए प्रार्थना करता है।

कृष्णा अनुपमा को चुप कराता है लेकिन तभी उसे उसकी मां लेकर चली जाती है। बाद में हसमुख शाह परिवार से कहता है कि जो अनुपमा का अपमान करेगा वह कभी सुखी नहीं रहेगा। हसमुख शाह परिवार से कहता है कि एक दिन ऐसा आएगा जब सभी लोग अनुपमा के वापस आने के लिए भीख मांगेंगे। वह भगवान के सामने कसम खाता है कि जब तक ऐसा नहीं होता वह रोज दीपक जलाएगा।

Advertisement

अनुपमा, भावेश और कांता (अनुपमा की मां) के पास वापस जाती है। अनुज समर को बताता है कि अनुपमा कांता के घर गई है वहां समर अनुज को आमंत्रित करता है। अनुपमा की मां कहती है कि उसे गर्व है क्योंकि उसकी बेटी एक सही स्टैंड लेने की हिम्मत रखती हैं। नंदिनी हसमुख को दवा खिलाने की कोशिश करती है तभी वनराज पाखी से बापूजी को दवा खिलाने के लिए कहता है। वनराज कहता है कि अनुपमा यहां नहीं हैं इसलिए उन्हें ही हसमुखऔर लीला की देखभाल करनी है।

अनुपमा अपनी मां से पूछती है कि क्या वह मानती है कि उसने कुछ गलत नहीं किया जिसपर वह हां कहती हैं। दूसरी तरफ समर अनुज को अपनी नानी के घर ले आता है। काव्या वनराज से कहती है कि एक साथ रात बिताने के बाद उसे शक है कि दोनों ने पहले से ही अलग रहने की योजना बनाई है। वनराज काव्या को घर पर ध्यान देने के लिए कहता है।

Advertisement

कांता और भावेश अमुपमा का साथ देने के लिए अनुज का धन्यवाद करते हैं। वनराज कहता है कि घर में कोई भी अनुपमा का नाम नहीं लेगा ना ही अब उसे घर में प्रवेश करने दिया जाएगा। दूसरी तरफ अनुपमा आसमान में उड़ने की इच्छा जताती है और अकेले रहने का फैसला करती है।

Precap: अनुपमा घर खोजने में संघर्ष करती है। वहीं काव्या अनुपमा के खिलाफ लीला को भड़काती है और घर के कागजात पर से अनु का नाम हटाने के लिए कहती हैं।

इसे भी पढ़ें: Anupama 28th October 2021 Written Update: बच्चों संग खूब नाचे अनुज और अनुपमा, वनराज का गुस्से से हुआ बुरा हाल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 November 2021 at 18:39 IST