अपडेटेड 5 October 2025 at 07:22 IST
Chhoriyan Chali Gaon: गांव की फेवरेट छोरी बनीं अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ को पछाड़ 'छोरियां चली गांव' की जीती ट्रॉफी
Chhoriyan Chali Gaon Winner: 'ये है मोहब्बतें' फेम अनीता हसनंदानी ने 'छोरियां चली गांव' का पहला सीजन जीत लिया है। उन्होंने गांव वालों और फैंस का दिल जीतकर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Chhoriyan Chali Gaon Winner: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने चर्चित रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' की ट्रॉफी जीत ली है। इसी जीत के साथ अनीता हसनंदानी भारत की फेवरेट 'छोरी' बन गई हैं। उन्होंने 'छोरियां चली गांव' के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं शो की पहली रनर-अप कृष्णा श्रॉफ रहीं।
इस दौरान अनीता हसनंदानी काफी इमोशनल नजर आईं। शो की विनर बनते ही उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। एक्ट्रेस ने शो जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शो में उनकी जर्नी बेहद खूबसूरत रही।
मेरे और बच्चे के लिए गर्व का पल- अनीता
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। ये प्राइड भरा मोमेंट है। इस एज में शो जीतना, मेरे लिए, मेरे बच्चे के लिए और मेरे परिवार के लिए गर्व से भरा पल है। ये सिर्फ फैंस और गांव वालों की प्यार की वजह से ही मुमकिन हो पाया है। गांव वालों ने बहुत सपोर्ट किया। इस दौरान उन्होंने गांव वालों के साथ-साथ अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें वोट देकर ट्रॉफी जीतने में उनकी मदद की।
ग्लैमर छोड़ गांव के रंग में रंगी ये हसीनाएं
बता दें कि शो में अनीता हसनंदानी के अलावा अंजुम फाकिह, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, सुमुखी सुरेश, रमीत संधू, एरिका पैकार्ड, रिहा सुखेजा, डॉली जावेद और वाइल्ड कार्ड एंट्री मायरा मिश्रा शामिल रहीं। सभी अपनी लग्जूरियस लाइफ छोड़ गांव के रंग में रंगे। उन्होंने पूरे दो महीने गांव में बिताए। शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने पूरी कोशिश की कि वो खुद को गांव की जिंदगी में ढाल पाए। लेकिन 'ये है मोहब्बतें' फेम अनीता हसनंदानी गांव वालों का दिल जीतने में कामयाब रहीं।
Advertisement
छोरियों ने की गांववालों की मदद
'छोरियों' ने उन परिवारों की मदद भी की जिन्होंने खुले दिल से उन्हें अपने घर में रखा और प्यार-अपनापन दिया। डॉली जावेद ने किरण और उनकी मां को 60,000 रुपये और एक सिलाई मशीन देकर सपोर्ट किया। सुरभि मेहरा ने नमन नैतिक की एजुकेशन का खर्चा उठाने का वादा किया। अनीता हसनंदानी ने शगुना बाई के पोते की पूरी पढ़ाई का जिम्मा लिया। वहीं कृष्णा श्रॉफ ने मनीष को खेती के लिए 1 लाख रुपये का सहयोग किया।
यह भी पढ़ें: Netflix और प्राइम वीडियो से गायब हुईं Baahubali
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 07:22 IST