अपडेटेड 20 May 2024 at 11:20 IST

मेकर्स से विवाद के बाद छोड़ा शो, अब नहीं मिल रहा काम! डेली सोप से क्यों गायब हैं ‘अंगूरी भाभी’?

Shilpa Shinde: एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे लंबे समय से डेली सोप की दुनिया से गायब हैं। वह आखिरी बार 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के रोल में नजर आई थीं।

Follow : Google News Icon  
Shilpa Shinde as angoori bhabhi
अंगूरी भाभी के रोल में शिल्पा शिंदे | Image: youtube

Shilpa Shinde: टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के रोल से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे लंबे समय से डेली सोप की दुनिया से गायब हैं। वह भले ही रिएलिटी शो में हिस्सा ले रही हो लेकिन उन्हें सालों से किसी टीवी सीरियल में नहीं देखा गया है। अब एक्ट्रेस ने इसके पीछे के कारण का भी खुलासा कर दिया है।

शिल्पा शिंदे ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत में बताया है कि एक रिएलिटी शो जीतने के बाद वह किसी और शो में क्यों नहीं दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि वह अच्छे और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती थीं।

डेली सोप से क्यों गायब हैं शिल्पा शिंदे?

शिल्पा शिंदे ने कहा कि वह किसी भी काम में क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर फोकस करती हैं। वह खुद 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे टीवी शो करना चाहती हैं लेकिन आज कल मेकर्स के पास टीवी एक्टर्स के लिए बजट नहीं होता। 

उनके मुताबिक, “इन दिनों डेली सोप करना काफी मुश्किल है क्योंकि मेकर्स के पास कलाकारों के हिसाब से बजट नहीं होता लेकिन वे चाहते हैं कि उनका एक्टर 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध रहें। शिल्पा ने आगे बताया कि कैसे कई कारणों के चलते 12 घंटे से ज्यादा काम करना मुमकिन नहीं है”।

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ऐसे बजट पर कौन कैसे काम करेगा’। उन्होंने मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उनके पास सेट बनाने और बाकी चीजों पर खर्च करने के लिए पैसे हैं लेकिन कलाकारों को देने के लिए नहीं है’। 

सोच-समझकर प्रोजेक्ट साइन करती हैं शिल्पा शिंदे 

इसके अलावा, शिल्पा शिंदे ने आईएएनएस से भी बात करते हुए अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अच्छे काम की तलाश कर रही हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्हें किस तरह के रोल मिलेंगे। वह काफी सोच-समझकर प्रोजेक्ट साइन करती हैं। 

Advertisement

शिल्पा शिंदे ने 1999 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था और तबसे 'भाभी', 'संजीवनी', 'आम्रपाली', 'चिड़िया घर', 'देवों के देव...महादेव' और 'लापतागंज' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता 2015 में आए शो 'भाभी जी घर पर हैं' से मिली थी। अब वह रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के 14वें सीजन में दिखाई देंगी।

(image- @shilpa_shinde_official/instagram)

ये भी पढ़ेंः कोई शूट छोड़कर आया, किसी ने पहली बार डाला वोट… अक्षय, जान्हवी समेत इन स्टार्स ने की वोटिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 11:15 IST