अपडेटेड 24 November 2024 at 23:46 IST
All Star Tennis League 2024: टूर्नामेंट से पहले एक्टर करणवीर बोहरा हुए घायल, पैर में लगी चोट
ऑल स्टार टेनिस लीग 2024 में राजस्थान जगुआर के कप्तान और करणवीर बोहरा घायल हो गए हैं। कैप्टन टूर्नामेंट से पहले टखने में चोट लगा बैठे। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे उनकी हिम्मत नहीं टूटेगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

All Star Tennis League 2024: ऑल स्टार टेनिस लीग 2024 में राजस्थान जगुआर के कप्तान और करणवीर बोहरा घायल हो गए हैं। कैप्टन टूर्नामेंट से पहले टखने में चोट लगा बैठे। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे उनकी हिम्मत नहीं टूटेगी। अभिनेता ने कहा कि इससे उनका हौसला नहीं टूटेगा। 28 नवंबर से 31 नवंबर तक चलने वाले लीग के एडमिन बंटी वालिया और फाउंडर वैनेसा वालिया हैं। करणवीर टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे और उन्हें पैर (टखने) में चोट लग गई। अभ्यास मैच के दौरान करणवीर बल्लेबाज के साथ दौड़ रहे थे और इस दौरान वह फिसल गए और उन्हें चोट लग गई।
चोट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “चोट लगने से मेरी स्पीड भले ही कम हो मगर मेरा हौसला नहीं टूटेगा। मैं टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।” करणवीर बोहरा राजस्थान जगुआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम में करण के साथ राज शांडिल्य, विकास कलंत्री, शुभम मट्टा, आरुष श्रीवास्तव, अनुज खुराना, दीपक सिमवाल, शाहनवाज अली, गौरव एम शर्मा, किरण गिरी, रांझा विक्रम सिंह और उज्ज्वल गुप्ता जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस बीच करणवीर के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो अभिनेता कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। करण ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भव’, ‘शरारत’, ‘नागिन 2’, ‘कुबूल है’ में काम कर चुके हैं।
इसके साथ ही बोहरा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘मुंबई 125 किमी’, ‘लव यू सोणिए’ और ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में भी काम कर चुके हैं। करण रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘बिग बॉस 12’ में भी भाग ले चुके हैं। अभिनेता ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ काम कर रहे हैं। इस इवेंट में राजस्थान जगुआर के साथ ही सात और टीमें हैं। इसका प्रसारण सोनीलिव और सोनी स्पोर्ट्स पर होगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें… Tripura Tourism Promo Fest: श्रेया घोषाल बिखेरेंगी सुरीली आवाज का जादू, इस दिन से शुरू होगा फेस्ट
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 23:46 IST