अपडेटेड 8 June 2025 at 10:52 IST

सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने पति संग मनाई ईद, ससुर से मिली ईदी; अब कैसा है एक्ट्रेस का हाल?

दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद पति शोएब इब्राहिम के साथ अस्पताल में ईद सेलिब्रेट की। इस दौरान उन्होंने अपने ससुर से ईदी भी मिली।

Follow : Google News Icon  
Dipika Kakkar celebrated Eid with husband
Dipika Kakkar celebrated Eid with husband | Image: Instagram

Dipika Kakkar-Shoaib Ibrahim Celebrates Eid-Ul-Adha: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लीवर कैंसर की सर्जरी सफल रही। चंद दिनों पहले ही 14 घंटों तक चली सर्जरी के बाद दीपिका के लीवर का एक हिस्सा काटकर निकाला गया। उनके पित्त की थैली भी निकाली गई जिसमें पथरी थी। फिलहाल वो आईसीयू से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अस्पताल में भी बकरीद का त्योहार मनाया। शोएब इब्राहिम ने इसकी झलक दिखाई है।

7 जून को शोएब ने ईद-उल-अदहा का त्योहार दीपिका के साथ अस्पताल में ही सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कपल एक लिफाफा पकड़े दिख रहा है। हालांकि इस तस्वीर में चेहरा नहीं बल्कि दो हाथ नजर आ रहे हैं।

Uploaded image

दीपिका को ससुर से मिली ईदी

शोएब इब्राहिम ने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि ये ईद के मौके पर ईदी मिली है जो उनके पिता ने उन्हें दी है। एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'दीपी और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई है। आप सभी को ईद मुबारक।'

‘सिमर’ की हिम्मत की दाद दे रहे फैंस

सर्जरी के बाद दर्द से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की हिम्मत की फैंस दाद दे रहे हैं। उनका मानना है कि दीपिका बेहद बहादुर हैं। इस मुश्किल वक्त में भी वो परिवार संग खुशियां बांटने में पीछे नहीं हट रहीं। इस दिल छू लेने वाली तस्वीर पर फैंस ने ढेरों प्यार लुटाया और दीपिका के जल्द ठीक होने की कामना की।

Advertisement

शुरुआत से पत्नी की हेल्थ अपडेट दे रहे शोएब

बता दें कि शोएब इब्राहिम लगातार पत्नी दीपिका की हेल्थ से जुड़ी अपडेट फैंस संग शेयर कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने व्लॉग में जानकारी दी थी कि इस साल वो बकरीद पत्नी संग अस्पताल में ही मनाएंगे। वहीं दूसरी ओर दीपिका की बात करें तो हाल ही में मालूम हुआ कि एक्ट्रेस के लीवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर था। इसके बाद की जांच में पता लगा कि उन्हें स्टेज 2 का लीवर कैंसर हुआ है। इस खबर से उनके परिवार समेत इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस को तगड़ा झटका लगा। इसके बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते रहे। 

यह भी पढ़ें: हिना खान की पहली रसोई, शादी के बाद पहली ईद पर शेयर की खूबसूरत PHOTOS

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 10:51 IST