अपडेटेड 20 May 2025 at 10:49 IST

फिर लौट रहा कोरोना वायरस! स्टार क्रिकेटर के बाद ये एक्ट्रेस हुईं कोविड पॉजिटिव, लोगों से की अपील

‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं और 90 के दशक की एक्ट्रेस कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Shilpa Tests Positive For COVID-19
Shilpa Tests Positive For COVID-19 | Image: X

Shilpa Shirodkar Tested Covid-19 Positive: साउथ ईस्ट एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में सिंगापुर-हांगकांग और चीन जैसे देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। अब कोरोना का असर भारत में भी देखने को मिला है। ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं और 90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी।

हाल ही में खबर आई थी कि आईपीएल में हैदराबाद टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब कोरोना का असर खेल के बाद सिने जगत तक पहुंच गया है। बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

शिल्पा शिरोडकर ने की लोगों से अपील

19 मई को शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेलो दोस्तों, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें। शिल्पा शिरोडकर।' एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद हर कोई परेशान हो गया है। उनके फैंस और दोस्त जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में सभी अपना प्यार और सपोर्ट भेज रहे हैं।

इन सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की कामना

शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'हे भगवान। शिल्पा अपना ध्यान रखो। जल्द ठीक हो।' जूही बब्बर ने लिखा, 'हे भगवान। अपना ध्यान रखो।' रोहित वर्मा ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ।' चुम ने लिखा, 'मैम जल्दी ठीक हो जाइए।'

Advertisement

कौन हैं शिल्पा शिरोडकर?

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा डेली सोप में भी काम किया है। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आ चुकी हैं जो काफी चर्चा में रही थीं।

दबे पांव लौट रहा कोरोना वायरस!

बता दें कि कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। हांगकांग में कोविड केस में तेजी से वृद्धि हुई है। सिंगापुर में भी कोरोना के केस बढ़े हैं। चीन और थाइलैंड से भी कोविड मामलों में बढ़ोतरी की खबरें आ रही हैं। वहीं भारत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 मई तक देश में 257 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। सभी हल्के लक्षण वाले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की फिलहाल जरूरत नहीं है। 

Advertisement

यह भी पढे़ं: ममता कुलकर्णी के बाद एक और स्टार एक्ट्रेस बनेंगी साध्वी! बिग बॉस कंटेस्टेंट क्यों ले रहीं इतना बड़ा फैसला?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 10:49 IST