अपडेटेड 27 August 2021 at 17:54 IST
Afghanistan Crisis: सौम्या टंडन ने जताई अफगानिस्तान संकट पर चिंता, शेयर की अपनी ट्रिप की यादें
‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अफगानिस्तान संकट पर चिंता जताई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Afghanistan Crisis: दुनिया भर के लोग अफगानिस्तान संकट को लेकर चिंता जा रहे हैं और वहां तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद शांति की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच, ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए देश की स्थिति पर बात की है। 2008 में काबुल का दौरा करने वाली एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट करते हुए अफगानों के साथ एक मजबूत संबंध साझा करने पर खुलासा किया है।
सौम्या टंडन ने अफगानिस्तान संकट पर जताई चिंता
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वह अफगानिस्तान के एक व्यक्ति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ, सौम्या ने लिखा, “अफगानिस्तान में अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैंने एक अफगानी लड़की का रोल किया था और बहुत पहले एक महीने तक वहां रही थी।”
उन्होंने बाद में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपने अफगान कनेक्शन के बारे में बात की और कहा, “यह देखना दिल दहला देने वाला है कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है और लोग कैसे अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं यह सोचकर डर जाती हूं कि भविष्य में उनके लिए क्या रखा है। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि वे सुरक्षित हों।”
उन्होंने आगे कहा- “मैं एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान गई थी और एक महीने तक काबुल में रही, जिसमें मैंने एक अफगान लड़की खुशी की भूमिका निभाई थी। ये कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती है और लोगों और समाज के विरोध का सामना करते हुए अपने सपने को पूरा करती है। यह महिला सशक्तिकरण की कहानी थी और अभी जो हो रहा है वह विडंबनापूर्ण है।”
उन्होंने काबुल में रहने के दौरान कई दोस्त बनाए और अब वह उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘वह बस उनसे बात करना चाहती हैं और जानना चाहती हैं कि वे सेफ हैं’।
Advertisement
सौम्या टंडन का करियर
गौरतलब है कि ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकीं सौम्या टंडन ने 5 साल तक कॉमेडी सीरीज ‘भाभी जी घर पर है’ में काम करने के बाद पिछले साल इसे छोड़ दिया था। इसके अलावा, सौम्या ‘जब वी मेट’ और ‘वेलकम टू पंजाब’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 August 2021 at 17:49 IST
