sb.scorecardresearch

Published 18:39 IST, August 29th 2024

थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव, शेयर की लेटेस्ट फोटो

अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने गुरुवार को समुद्र तट से एक तस्वीर शेयर की। उनके द्वारा शेयर की गई फोटो पर फैंस की ओर से लगातार कमेंट्स आ रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Vidisha Srivastava
विदिशा श्रीवास्तव | Image: instagram

Vidisha Srivastava Holidaying: अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने गुरुवार को समुद्र तट से एक तस्वीर शेयर की। उनके द्वारा शेयर की गई फोटो पर फैंस की ओर से लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। 'भाबीजी घर पर हैं!' टीवी सीरियल में अनीता भाभी की भूमिका में मशहूर हुई विदिशा, इन दिनों काम से ब्रेक लेकर थाईलैंड में छुट्टी एंजॉय कर रही हैं। विदिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। विदिशा के इंस्टाग्राम पर 6 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।

विदिशा फोटो में काफी आकर्षक लग रही हैं। फैंस उनकी इस तस्वीर के दीवाने हो रहे हैं। फोटो का कैप्शन देते हुए विदिशा ने लिखा, अपने बारे में ज़्यादा और उनके बारे में कम। वहीं, इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ एक सेल्फी शेयर की। इसका कैप्शन उन्होंने दिया है, अद्भुत 3 दिन।

उन्होंने डिनर करते हुए एक तस्वीर शेयर की। जिसका कैप्शन दिया, शानदार डिनर। विदिशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एसपी एंटरटेनमेंट की तेलुगु फिल्म 'मां इद्दारी मध्य' से की थी। उन्होंने 'अला', 'प्रेम', 'अथिली सत्तीबाबू एलकेजी' जैसी अन्य तेलुगु परियोजनाओं में भी शानदार काम किया।

उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'नाली नालियुथा', तमिल ड्रामा 'कथावरायण' और मलयालम फिल्म 'लकी जोकर्स' में भी काम किया है। विदिशा 'ये है मोहब्बतें', 'मेरी गुड़िया', 'श्रीमद् भागवत महापुराण', 'दुर्गा-माता की छाया' और 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' जैसे टीवी शो का भी हिस्सा रही हैं। निजी जीवन में विदिशा ने दिसंबर 2016 में वाराणसी में सायक पॉल से शादी की। उन्होंने जुलाई 2023 में एक बेटी को जन्म दिया। 

यह भी पढ़ें… Birthday Special: 'शिवा' से हिंदी सिनेमा जगत में छा गया था ये स्टार

Updated 18:39 IST, August 29th 2024