अपडेटेड 20 June 2024 at 23:01 IST
Rinku Ghosh: भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष टीवी सीरियल 'अनोखा बंधन' में साधना का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए अपनी मां और सास से प्रेरणा ली। शो की कहानी सास और बहू के बीच के रिश्ते पर आधारित है।
शो और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, रिंकू ने कहा: "साधना एक बहुत ही प्यारी और देखभाल करने वाली मां है, जिसके कई शेड्स हैं। जब बात अपने बेटे वरदान की आती है, तो वह बहुत ही इमोशनल हो जाती है, लेकिन जब बात अपनी बहू की आती है, तो वह मजबूत और सपोर्टिव है।'
उन्होंने कहा, "शो की खासियत है कि यह सास और बहू के बीच के अनोखे रिश्ते पर आधारित है। वे एक-दूसरे की ताकत और सबसे अच्छी दोस्त हैं। दोनों के बीच एक खूबसूरत रिश्ता है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "असल जिंदगी में भी मैं बहुत खुशकिस्मत रही कि मुझे बहुत ही सपोर्टिव सास मिली। आप कह सकते हैं कि साधना का किरदार निभाने के लिए मैंने अपनी दोनों मां, मेरी बायोलॉजिकल मां और मेरी सास से प्रेरणा ली। अपनी बहू के लिए सपोर्टिव और केयरिंग नेचर मेरी सास से आता है। और लुक, हाव-भाव और बात करने का अंदाज मेरी मां से प्रेरित है।''
शो में अपने को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए, रिंकू ने कहा, "हमारे पास एक से बढ़कर एक कलाकार है, और वे सभी बहुत कॉपरेटिव हैं। हमारा आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड है, हमेशा एक-दूसरे की परफॉर्मेंस में मदद करते हैं। हमारे प्रोड्यूसर हम सभी को एक फैमिली की तरह महसूस कराते हैं, और इससे हमारा वर्कप्लेस घर जैसा लगता है।''
एक्ट्रेस ने कहा, "इमोशनल सीन्स मेरी खूबी हैं। मुझे लगता है कि इमोशनल सीन्स करते समय मैं सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हूं। मैं बस अपने किरदार की मानसिकता को महसूस करती हूं, और इससे मुझे भूमिका को निभाने में मदद मिलती है।'' 'अनोखा बंधन' सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे दंगल पर प्रसारित होता है।
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 23:01 IST