अपडेटेड 9 November 2021 at 22:25 IST

कैंसर से उभरने के बाद अभिनेत्री किरण खेर स्क्रीन पर करेंगी वापसी, ‘India’s Got Talent 9’ में बतौर जज आएंगी नजर

बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार और पॉलिटीशियन किरण खेर कैंसर से उभरने के बाद अब फिर से स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार और पॉलिटीशियन किरण खेर (Kirron Kher) कैंसर से उभरने के बाद अब फिर से स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वो आगामी रिएयलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट' (India’s Got Talent)’ शो जज के तौर नजर आने वाली हैं। बता दें कि अनुपम खेर ने इस साल की शुरुआत में पत्नी किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी.. उन्हें ब्लड कैंसर हुआ था। लेकिन फिलहाल वो अभी धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। उनके हेल्थ अपडेट की पूरी जानकारी पति अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

आगामी टैलेंट शो के 9वें सीजन ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के तौर पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और बादशाह (Badshah) भी दिखाई देंगे। बता दें ‘सुपर डांसर’ और ‘नच बलिए’ को जज करने के बाद शिल्पा अब इस बार ‘India’s Got Talent’ के कटेस्टेंट को भी जज करती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :  ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के शो पर लगेगा कॉमेडी का तड़का, बिग B करेंगे कपिल शर्मा और सोनू सूद संग मस्ती

हाल ही में, मीडिया से बात करते हुए किरण खेर (Kirron Kher) ने कहा, "इंडियाज गॉट टैलेंट हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है! इस प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी शो के साथ यह मेरा नौवां सीजन है, जज के रूप में वापसी करने का एक अद्भुत अनुभव है। ऐसा लगता है जैसे मैं घर वापस आ रही हूं। साल दर साल ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को देश भर से अलग-अलग प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सुर्खियों में लाने के लिए जाना जाता है। हर बार मैं इन्हें देख हैरान रह जाती हूं क्योंकि प्रतिभा की क्वालिटी बस बेहतर और बेहतर होती रहती है। "

Advertisement

ये भी पढ़ें : बेटी पलक के ‘Bijlee Bijlee’ गाने पर श्वेता तिवारी ने बिखेरा जलवा, लोगों को पसंद आ रहा मां-बेटी का ये अवतार

अभिनेत्री ने आगे कहा, "एक ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रहा है, जो हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देकर सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करता है। मैं इस शो को खूबसूरत शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और हमारे पंजाबी मुंडा बादशाह के साथ जज करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सबसे बढ़कर, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और इस साल भारत के पास जो कुछ भी है उसे खोजने की इस नई यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"

Advertisement

ये भी पढ़ें :  बोल्ड अंदाज में निक्की तंबोली ने बिखेरा जलवा, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 9 November 2021 at 22:25 IST