अपडेटेड 6 May 2024 at 19:51 IST
'चाहेंगे तुम्हें इतना' में शादी के सीक्वेंस की शूटिंग, पुरानी यादों में खोईं ख्याति केसवानी
मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में शादी के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान, एक्ट्रेस ख्याति केसवानी ने अपनी शादी के दिन के उत्साह, मस्ती, संगीत और हंसी को याद किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Chaahenge Tumhe Itnaa: शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में शादी के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान, एक्ट्रेस ख्याति केसवानी ने अपनी शादी के दिन के उत्साह, मस्ती, संगीत और हंसी को याद किया।
शूटिंग के बारे में बात करते हुए, ख्याति ने कहा: "शो में आशी (स्वाति शर्मा) और सिद्धार्थ (भरत अहलावत) फिर से मिलते हैं और शादी की तैयारियां शुरू होती हैं। सेट पर माहौल हमारे अपने घर में होने वाली वास्तविक शादी जैसा लग रहा है। शादी का जश्न आपको अपने खास पलों की याद दिलाता है। जब मैं हल्दी सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी, तो मेरी शादी के दिन की यादें ताजा हो गईं।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "सेट को जिस तरह सजाया गया था, बिल्कुल वैसे ही मेरी शादी के वक्त मेरा घर सजा हुआ था। मेरे परिवार ने सुनिश्चित किया कि सब कुछ सही हो। शूटिंग के दौरान, मैं मौज-मस्ती, संगीत और हंसी को स्पष्ट रूप से महसूस कर पा रही थी।''
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए शानदार है, यह लगभग उन पलों को फिर से जीने जैसा है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इन एपिसोड्स को अपनी यादों से जोड़ेंगे और शो में आए हर मोड़ का आनंद लेंगे।"
Advertisement
'चाहेंगे तुम्हें इतना' शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।
यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'वेश्याघर में ग्लैमर-ब्यूटी...', Vivek Agnihotri ने की भंसाली की आलोचना; पूछे तीखे सवाल
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 19:51 IST