अपडेटेड 18 August 2024 at 17:13 IST

अंकिता लोखंडे ने बताया पति विक्की इन दिनों किस पर हैं फिदा? एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO

अंकिता ने अपने पति विक्की का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने फोन में गंभीरता से कुछ देख रहे हैं।

Ankita Lokhande- Vicky Jain
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन | Image: Instagram

Ankita Lokhande-Vicky Jain: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के नवीनतम जुनून के बारे में बात की, और यह कुछ और नहीं बल्कि उनका नया मोबाइल फोन है।

'पवित्र रिश्ता' फेम अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफाॅर्म के स्टोरीज सेक्‍शन में उन्‍होंने अपने पति विक्की का एक वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में विक्की बिस्तर पर बैठे हैं और गंभीरता से अपने फोन को देख रहे हैं। वीडियो रिकॉर्ड कर रही अंकिता कहती हैं, "यह आदमी हमेशा फोन पर रहता है.. इसका एक नया फोन आया है, बस उसी से चिपका रहता है पूरे टाइम.." फिर वह चिल्लाती हैं: "विक्कू.. छोड़ दे फोन बेबी।" वीडियो का कैप्शन है: "इसकी गुड मॉर्निंग हो गई है।''

अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर, 2021 को मुंबई में एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी। काम की बात करें तो इस जोड़े ने विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था। वे फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आ रहे हैं। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं।

Advertisement

इसकी मेजबानी भारती सिंह करती हैं और इसके जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं और यह कलर्स पर प्रसारित होता है।

अंकिता ने 2009 में 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना की भूमिका से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस शो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मानव की भूमिका निभाई थी। अंकिता और सुशांत एक रोमांटिक रिश्ते में थे, हालांकि, 2016 में वे अलग हो गए थे।

Advertisement

वह 'एक थी नायिका', 'झलक दिखला जा 4' और 'कॉमेडी सर्कस का नया दौर' का भी हिस्सा रही हैं।

अंकिता ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित 2019 की ऐतिहासिक जीवनी पर आधारित एक्शन ड्रामा 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। कृष जगरलामुदी और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाई है।

वह 'बागी 3' और 'द लास्ट कॉफी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

39 वर्षीय अंकिता को आखिरी बार विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था। इसका निर्देशन फिल्‍म में मुख्य भूमिका भी निभाने वाले सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है।

--आईएएनएस

एमकेएस/केआर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 17:13 IST