अपडेटेड 5 August 2024 at 23:23 IST
सिद्धार्थ शुक्ला की जबरा फैन ने खरीदी हूबहू स्टार जैसी कार, गाड़ी का नंबर भी लगभग सेम
सिद्धार्थ शुक्ला की कार का नंबर MH 02 ER 1212 था। फैन और सिद्धार्थ की कार में केवल मामूली सा अंतर है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actor Sidharth Shukla: अपने फेवरेट स्टार के लिए गाना गाकर, उनके नाम का टैटू गुदवाकर प्यार जताने वाले फैंस तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे प्रशंसक के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को भले ही 4 साल बीत गए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान देते हैं जो पहले देते थे। आज भी उनके फैंस उनके प्रति प्यार दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की फैन की शेयर की गई एक फोटो वायरल हो रही है। रितु नाम की उनकी यह फैन कैलिफोर्निया में रहती है। इस फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति अपना प्यार जताते हुए वही गाड़ी ली जो सिद्धार्थ शुक्ला के पास थी। इसके अलावा गाड़ी का नंबर भी लगभग समान ही है। यहां तक कि कार की अल्फाबेट्स की सीरीज में भी सिद्धार्थ के नाम की झलक दिखती है। बीएमडब्लू की इस कार का नंबर SIDI 212 है।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की कार का नंबर MH 02 ER 1212 था। फैन और सिद्धार्थ की कार में केवल मामूली सा अंतर है। सिद्धार्थ की कार ब्लैक कलर की थी जबकि उनकी फैन रितु की कार व्हाइट कलर की है।
Advertisement
2004 में शुक्ला ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। वह इला अरुण के एक वीडियो सॉन्ग "रेशम का रुमाल" में भी नजर आए थे।
सिद्धार्थ को हमने बालिका वधु, दिल से दिल तक जैसे कई सुपरहिट शो में देखा है। उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 भी जीता। वह 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। भले ही आज सिद्धार्थ हम सबके बीच न हों, मगर उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 23:23 IST