अपडेटेड 12 May 2024 at 23:17 IST

मदर्स डे पर एक्‍टर महेश ठाकुर को आई मां के साथ बिताए पलों को किया याद, बोले- उन्होंने मुझे हमेशा...

Mahesh Thakur ने कहा कि चाहे कोई भी स्थिति हो, मां ने हमेशा मुझे दूसरों को समझने और उनके साथ सहानुभूति रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Actor Mahesh Thakur
एक्टर महेश ठाकुर | Image: Instagram

Actor Mahesh Thakur: मदर्स डे पर रविवार को एक्‍टर महेश ठाकुर ने अपनी दिवंगत मां को याद किया। वह कुछ पुरानी तस्‍वीरों को देखकर अपनी मां के साथ बिताए गए पलों में खो गए।

वर्तमान में फैमिली ड्रामा 'आंगन-आपनों का' में नजर आने वाले महेश ने आईएएनएस को बताया, ''मदर्स डे मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, खासकर जब से मेरी मां का निधन हुआ है। व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद मैं मां के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद करता हूं।''

'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी', 'शरारत' और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे शो में अपने काम से पहचान बनाने वाले एक्‍टर ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें दया और करुणा के महत्व पर जोर देने की बात सिखाई है।

उन्होंने आगे कहा, ''चाहे कोई भी स्थिति हो, उन्होंने हमेशा मुझे दूसरों को समझने और उनके साथ सहानुभूति रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस सबक ने गहराई से यह निर्धारित किया है कि मैं आज कौन हूं और मैं अपने आस-पास की दुनिया के साथ कैसे रहता हूं।''

Advertisement

कॉकक्रो एंटरटेनमेंट और शाइका फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'आंगन-आपनों का' में आयुषी खुराना, समर वरमानी, अदिति राठौड़ और नीता शेट्टी हैं। यह सोनी सब पर प्रसारित होता है।

मुंबई में 1 अक्टूबर 1969 को जन्‍मे एक्‍टर ने स्‍कूल के बाद अपनी आगे की शिक्षा अमेरिका में पूरी की। इस दौरान महेश ठाकुर ने थिएटर भी किया। अपने एक्टिंग के जुनून को देखते हुए वह मुंबई आ गए।

Advertisement

महेश ठाकुर कई हिन्दी फिल्मों और धारावाहिकों में अपने काम के लिए मशहूर हैं। वह 'हम साथ साथ हैं', 'हम हो गये आप के', 'आशिकी 2', 'सत्या 2' और 'जय हो' जैसी कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-विजय वर्मा की 'दहाड़' को एक साल हुआ पूरा, इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 23:17 IST