अपडेटेड 16 April 2024 at 18:41 IST
'उड़ने की आशा' सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, कंवर ढिल्लों ने कहानी के नए मोड़ पर खुलकर की बात
Serial: सचिन और सैली की शादी एक साधारण महाराष्ट्रीयन शादी होगी जो जबरदस्त ड्रामा और उतार-चढ़ाव से भरी होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Udne ki Aasha Serial: शो 'उड़ने की आशा' में सचिन का किरदार निभाने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों ने अपने रील वेडिंग लुक की एक झलक शेयर किया। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपने रियल वेडिंग लुक में क्या पसंद करेंगे।
निर्माताओं ने हाल ही में शो का एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है, जो दर्शकों को जटिल परिस्थितियों में होने वाली सचिन और सैली (नेहा हरसोरा द्वारा अभिनीत) की शादी की झलक दिखाता है।
सचिन और सैली की शादी एक साधारण महाराष्ट्रीयन शादी होगी जो जबरदस्त ड्रामा और उतार-चढ़ाव से भरी होगी। दर्शक सैली को पीली नौवारी साड़ी पहने हुए देखेंगे, जबकि सचिन सफेद पोशाक पहने नजर आएंगे।
उसी के बारे में बात करते हुए कंवर ने कहा, ''सचिन और सैली की शादी हो रही है और इसके साथ ही यह शो अपनी मुख्य कहानी में प्रवेश करने जा रहा हैै। शो के लिए एक मराठी दूल्हा बनना काफी मजेदार था, यह पहली बार है जब मैं यह किरदार निभाऊंगा। महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों को निभाना एक अलग अनुभव था और मैंने शो के लिए दूल्हे के रूप में अपने लुक का आनंद लिया।''
Advertisement
एक्टर ने आगे कहा, ''कंवर के रूप में मैं एक साधारण और बुनियादी शादी पसंद करूंगा। दर्शकों को शो में हाई वोल्टेज ड्रामा और ट्विस्ट एंड टर्न्स की उम्मीद करनी चाहिए। शो का ग्राफ बदलने वाला है, दो लोग जो एक-दूसरे की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, उन्हें अब पूरी जिंदगी एक साथ बितानी होगी।''
कंवर ने कहा, "सचिन और सैली की शादी के साथ उनका जीवन और समीकरण बदल जाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी शादी के बाद सचिन और सैली के जीवन में क्या होता है।"
Advertisement
'उड़ने की आशा' सचिन और सैली की कहानी के साथ-साथ रिश्तों और समीकरणों की पेचीदगियों को भी दर्शाती है।
राहुल कुमार तिवारी द्वारा निर्मित, 'उड़ने की आशा' रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 April 2024 at 18:41 IST