अपडेटेड 7 May 2024 at 21:37 IST
काम के साथ पर्सनल लाइफ को कैसे मैनेज करते हैं उड़ारियां एक्टर अनुराज चहल, कहा- अब ये आदत बन गई है...
Actor अनुराज चहल ने कहा कि टीवी पर आने से पहले मेरे दोस्तों ने मुझे मानसिक रूप से तैयार होने की सलाह दी थी, क्योंकि चीजें मेरे लिए आसान नहीं होने वाली थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actor Anuraj Chahal: एक्टर अनुराज चहल ने बताया कि डेली सोप के साथ-साथ अपने पर्सनल टाइम को मैनेज करना अब एक आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि वह इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, भले ही इसके लिए वर्कआउट करना पड़े।
अनुराज ने कहा कि शुरुआत में उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन समय के साथ, वे उनकी डेली रूटीन का हिस्सा बन गए।
उन्होंने कहा, ''यह अब आदत बन गयी है। शुरुआत में, यह मेरे लिए वास्तव में बहुत मुश्किल था। मैंने पहले कभी टीवी नहीं किया था, बचपन में भी नहीं। बिजी शेड्यूल होने के चलते मैं पूरी तरह से निराश हो गया था। मेरे पास अपने लिए वक्त नहीं होता था, यहां तक नींद के लिए भी नहीं। यह कठिन समय था। लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है। इसलिए, मैं काम और वर्कआउट के बीच में अपने लिए समय निकाल लेता हूं।''
एक्टर ने कहा, "टीवी पर आने से पहले, मेरे दोस्तों ने मुझे मानसिक रूप से तैयार होने की सलाह दी थी, क्योंकि चीजें मेरे लिए आसान नहीं होने वाली थी। मैंने इसे अपनाने का मन बना लिया और यह सब मैनेज कर रहा हूं। जब भी मुझे कुछ समय मिलता है, मैं इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश करता हूं, भले ही इसके लिए वर्कआउट करना पड़े। ठीक है, अगर कुछ खाली समय होगा, तो मैं यहीं सेट पर दोस्तों से मिलूंगा। इस तरह मैं अपना टाइम मैनेज करता हूं।''
Advertisement
अनुराज ने कहा, ''जब हम सुबह शूटिंग के लिए आते हैं, भले ही कोई थका हुआ हो और नींद पूरी न हुई हो। हमें सुबह स्क्रिप्ट पढ़नी होती है, हम सभी जानते हैं कि हमें अपना 100 प्रतिशत देना है। इससे, शरीर थका हुआ महसूस नहीं होता। हमें अपने अंदर ऊर्जा लानी होती है।"
'उड़ारियां' कलर्स पर प्रसारित होता है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 21:37 IST