अपडेटेड 24 April 2024 at 10:01 IST
आरती को लगी हल्दी, भाई कृष्णा ने मचाया धमाल, दूल्हे ने दुल्हनिया को गोद में उठाकर किया डांस, Video
आरती सिंह को पिया के नाम की हल्दी लगी। हल्दी सेरेमनी के दौरान का एक शानदार अनदेखा वीडियो सामने आया है,
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक के घर में इन दिनों जश्न का माहौल है। कृष्णा की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इतना ही नहीं उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं, जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, 22 अप्रैल यानी कि मंगलवार को आरती सिंह को पिया के नाम की हल्दी लगी। हल्दी सेरेमनी के दौरान का एक शानदार अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसमें आरती के साथ उनके को-एक्टर्स और कई और टीवी सेलेब्स नजर आ रहे हैं। क्लिप में आरती के भाई कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी बच्चों संग धूम मचाते दिख रहे हैं। सभी लोग हल्दी रस्म को एन्जॉय करने मस्त नजर आए। आरती ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब ठुमके लगाए। इस मौके पर उनके मंगेतर दीपक ने उन्हें गोद में उठाकर खूब डांस किया। पूरा परिवार खुशी से झूमता नजर आया। इतना ही नहीं हल्दी का चढ़ता रंग होने वाली दुल्हनिया पर साफ दिखाई दे रहा है।
कृष्णा अभिषेक निभा रहे भाई की जिम्मेदारी
वहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आरती के भाई कृष्णा अभिषेक भी अपना धर्म बखूबी निभा रहे हैं। आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी भाभी कश्मीरा शाह उनके इस खास दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
गोविंदा हो सकते हैं भांजी की शादी में शामिल
बता दें कि आरती और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन टेंपल में होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, कपल ने शादी को सादे तरीके से संपन्न करने का फैसला किया है। लेकिन शादी के बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन दे सकता है, जिसमें उनके दोस्त और इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे। खबरें तो ये भी हैं कि शादी में आरती के मामा गोविंदा भी शामिल हो सकते हैं। एक बयान में आरती ने बताया था कि उनके मामा यानी कि गोविंदा उनकी शादी को लेकर काफी खुश हैं। इस बारे में मामा और भांजी के बीच बात भी हुई है। ऐसे में आरती को उम्मीद है कि उनके मामा-मामी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचेंगे।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 11:39 IST