अपडेटेड 27 April 2024 at 18:13 IST
'आंगन अपनों का' की आयुषी खुराना ने बताया किस चीज से मिलती हैं उन्हें खुशी? बोलीं- मैं बचपन से...
आयुषी ने कहा कि मैं कोरियोग्राफर नहीं बन सकी, लेकिन डांस के प्रति मेरा जुनून अटूट है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Actress Aayushi Khurana: टीवी शो 'आंगन अपनों का' में पल्लवी शर्मा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने खुलासा किया है कि डांस से उन्हें बेहद खुशी मिलती है।
इंटरनेशनल डांस डे पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही डांस से जुड़ी रही हैं। वह शुरू में कोरियोग्राफर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया।
अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, "डांस मेरी खुशी है। जब मैं छोटी थी, तब से डांस मेरी खुशी की वजह रही है। ट्रॉफी जीतने से लेकर स्कूल इवेंट में परफॉर्म करने तक, डांस मेरा साथी रहा है।''
आयुषी ने कहा, "मैं कोरियोग्राफर नहीं बन सकी, लेकिन डांस के प्रति मेरा जुनून अटूट है। आज इंटरनेशनल डांस डे पर, मैं इससे मिलने वाली असीम खुशियों और इससे पैदा हुए सपनों को सेलिब्रेट करती हूं।"
Advertisement
'आंगन अपनों का' सोनी सब पर प्रसारित होता है।
यह भी पढ़ें: Ramayana के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, भगवान राम और मां सीता के रोल में कुछ यूं नजर आए रणबीर-साई
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 April 2024 at 18:13 IST