अपडेटेड 20 March 2025 at 14:36 IST
Mumbai: 1.48 करोड़ रुपये के स्कैम में फंसे 25 स्टार्स, फिर अर्जुन बिजलानी भारी नुकसान से कैसे बचे?
Arjun Bijlani Scam: अर्जुन बिजलानी ही नहीं, टीवी के लगभग 25 सितारों के साथ ये फ्रॉड हुआ है। इन सितारों के साथ कथित तौर पर लगभग 1.48 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Arjun Bijlani Scam: अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘इश्क में मरजांवा’ जैसे हिट शो के लिए जाना जाता है। अब उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि वो एक बड़े घोटाले का शिकार होते-होते बचे हैं। अर्जुन बिजलानी ही नहीं, टीवी के लगभग 25 सितारों के साथ ये फ्रॉड हुआ है। इन सितारों के साथ कथित तौर पर लगभग 1.48 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक सेलिब्रिटी मैनेजर ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई, तब ये पूरा मामला खुलकर सामने आया। ये स्कैम मध्यप्रदेश की Sky63 नाम की एनर्जी ड्रिंक्स कंपनी से जुड़ा है जिसपर आरोप है कि उसने ब्रांड प्रमोशन का पैसा नहीं दिया।
स्कैम से जैसे-तैसे बचे अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने अब सामने आकर इस स्कैम की जानकारी दी और अपनी आपबीती सुनाई। दरअसल, सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने बिजलानी समेत तेजस्वी प्रकाश, कुशाल टंडन, हर्ष राजपूत, अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली जैसे कई छोटे पर्दे के सितारों को प्रमोशन के लिए रखा था लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं दिया। बिजलानी ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे कंपनी ने उन्हें 40 लाख रुपये देने का वादा किया था। हालांकि, उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में गड़गड़ लगी तो वो पीछे हट गए।
एक्टर ने आगे पूरा मामला समझाया। उन्होंने खुलासा किया कि रोशन ने पहले उनसे एक कैंपेन के लिए संपर्क किया था जिसमें उन्हें तीन-चार प्रमोशनल रील्स बनानी थीं। रोशन इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं तो एक्टर ने आंख बंद करके उनपर भरोसा कर लिया लेकिन जब पेमेंट की बारी आई तो कंपनी टालती रही। अर्जुन एडवांस या हाफ पेमेंट लेना पसंद करते हैं लेकिन कंपनी ने कहा कि वो पहले शूट करना चाहती है। तब एक्टर को शक हुआ।
Advertisement
अर्जुन बिजलानी को कैसे हुआ कंपनी पर शक?
अर्जुन ने बताया कि कैसे कंपनी ने सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र किया। जब एक्टर ने कहा कि क्या मैं सूर्यकुमार से बात करूं तो कंपनी ने मना कर दिया जो उन्हें काफी अजीब लगा। कंपनी ने ये भी कहा कि अर्जुन की दोस्त अंकिता (लोखंडे) भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, अर्जुन उसूलों वाले आदमी हैं और चूंकि कंपनी ने अपनी कमिटमेंट पूरी नहीं की, इसलिए उन्होंने शूट करने से मना कर दिया।
एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें चार-पांच रील्स बनाने के लिए 40 लाख देने का वादा किया गया था। उनसे कहा गया कि पहली रील शूट होने के बाद उन्हें बाकी बचा पैसा दिया जाएगा लेकिन जब पेमेंट नहीं हुई तो अर्जुन ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। एक्टर ने कहा कि वो भाग्यशादी हैं कि इतने बड़े घोटाले से बच गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस स्कैम में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 14:36 IST