अपडेटेड 11 March 2024 at 22:08 IST

TV सीरियल 'कयामत से कयामत तक' में 16 साल का लीप, नए लुक में एक्टर करम राजपाल

करम 1991 के म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'लम्हे' में वीरेंद्र के रूप में अनिल की भूमिका से प्रेरणा लेते हुए अपने चरित्र में उसका उपयोग करते हैं।

Actor Karam Rajpal
एक्टर करम राजपाल | Image: IANS

TV Serial: अभिनेता करम राजपाल ने धारावाहिक 'कयामत से कयामत तक' में लंबे लीप के बाद क्लासिक फिल्म 'लम्हे' में बॉलीवुड के दिग्गज अनिल कपूर के प्रतिष्ठित किरदार से प्रेरित होकर एक नया लुक अपनाया है।

यह धारावाहिक रजनीश (करम) और पूनम (तृप्ति मिश्रा) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है। यह धारावाहिक एक दुखद दुर्घटना के दृश्‍यों के बाद 18 साल आगे बढ़ गया है। रजनीश इस बात से बेखबर है कि उसके जीवन का प्यार (पूर्णिमा) ने पूनम के रूप में पुनर्जन्म लिया है।

करम 1991 के म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'लम्हे' में वीरेंद्र के रूप में अनिल की भूमिका से प्रेरणा लेते हुए अपने चरित्र में उसका उपयोग करते हैं।

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए करम ने कहा, "'लम्हे' उन पहली फिल्मों में से एक थी जो मैंने बचपन में देखी थी। हालांकि मुझे फिल्म के भावनात्मक संदर्भ को समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं महान अभिनेता की अभिनय क्षमता से मंत्रमुग्ध हो गया था। मुझे लगता है कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा और प्रतिष्ठित फिल्म ने मेरी अभिनय यात्रा पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है।"

Advertisement

"मैं हमेशा उनकी क्षमता की प्रशंसा करता हूं और उससे प्रेरित होता हूं। फिल्‍म में उनके किरदार से प्रेरणा लेकर मेरा लक्ष्य अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाना है।"

धारावाहिक की कहानी में शाइना (रजनीश की पत्‍नी) द्वारा पूनम को नैनी के रुप में काम पर रखा जाता है। रजनीश अपनी बेटी कुहू के आग्रह पर पूजा के लिए एक शिव मंदिर में जाता है, जहां उसकी मुलाकात पूनम से हाती है।

Advertisement

'कयामत से कयामत तक' कलर्स पर प्रसारित होता है।

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 22:08 IST