Updated September 10th, 2018 at 11:32 IST

TV एक्टर की वाइफ का हुआ मिसकैरेज, 5 महीनें के अजन्में बच्चे की मौत के लिए पत्नी के 'बॉस' को ठहराया जिम्मेदार

सुमित ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पत्नी अमृता गुजराल सचदेव के बॉस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- Instagram | Image:self
Advertisement

टीवी जगत के मशहूर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में मणि नाम का किरदार अदा करने वाले सुमित सचदेव ने अपने परिवार के साथ घटित एक दुखद घटना को सोशल मीडिया पर साझा करके सबको चौका दिया है. सुमित ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पत्नी अमृता गुजराल सचदेव के बॉस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि उनकी पत्नी के बॉस प्रहलाद आडवाणी के अमानवीय व्यवहार के चलते अपना 5 महीने का अजन्मा बच्चा खो दिया है. 

सुमित ने लिखा, मैं आपको अपने (सुमित और अमृत)  प्यारे बेटे अहान से मिलाता हूं.   

आप हमारे जीवन में आए थे और इसे इतना उज्ज्वल बना दिया. हम परिवार थे. अब हम दो से तीन हो गए थे. हमने देखा कि आपने हमारी तरफ हाथ हिलाया. जैसे उत्साह से  Hi कह रहे हो. हम बहुत कम जानते थे कि आपका मतलब GOODBYE कहने से था.

सुमित ने आगे लिखा कि आप हमारे साथ थोड़े समय के लिए रहे. हम सब जानते हैं कि आप पैदा हुए, लेकिन स्वर्ग में.

जिसके बाद सुमित आगे लिखते हैं कि मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप ये पीटिशन साइन करें. साथ ही पोस्ट के साथ एक बेवसाइट का लिंक दिया गया है.  

बेवसाइट पर इस मुद्दे के संदर्भ में लिखे गए एक अर्टिकल में घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है. आर्टिकल में दावा किया गया है कि सुमित की पत्नी अमृत पांच महीनों से गर्भवती थी. उनका परिवार अपने आने वाले बच्चें को लेकर बड़ा उत्साहित था लेकिन हाल में अमृत का मिसकैरेज हो गया. लेकिन उन्होंने इस सामन्य घटना ना मान कर, इसके लिए उन्होंने अमृत के बॉस को जिम्मेदार ठहराया.

सुमित के मुताबिक उनकी पत्नी की पेड मैटरनिटी लीव पूरी होने के बाद जब अपने बॉस से वर्क फ्रॉम होम की गुहार लगाई तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. लेकिन वो इसकी इजाजत पहले ही दे चुके थे. 

उन्होंने आगे कहा कि अमृता को बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी, लेकिन बॉस के इंकार के बाद उन्हें काम पर लौटना पड़ा. जिसके बाद उनकी तबीयत एक दिन अचानक खराब हो गई. हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद पता चला कि अमृत का मिसकैरेज हो गया है. मि‍सकैरेज के 30 मिनट पहले ही उन्हें कंपनी से अमृता के टर्मिनेशन का लेटर मिला था 

Advertisement

Published September 10th, 2018 at 11:29 IST

Whatsapp logo