अपडेटेड 29 March 2025 at 18:29 IST
रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब कॉमेडियन स्वाति सचदेवा की 'अश्लील कॉमेडी' पर बवाल, मां को लेकर कही भद्दी बातें; सुनकर भड़के लोग
स्वाति सचदेवा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी मां को लेकर बेहद ही भद्दी बातें कहती नजर आ रही हैं। लोग यह सब देख हैरान हो गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Swati Sachdeva Vulgar Joke: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर विवाद अबतक पूरी तरह थमा नहीं है। मामले में रणवीर-समय से अबतक पूछताछ के लिए पेश हो रहे हैं। इस बीच एक फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन की बातों को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने एक शो में अपनी मां को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिसे सुन लोग फिर भड़क गए हैं।
स्वाति सचदेवा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी मां को लेकर बेहद ही भद्दी बातें कहती नजर आ रही हैं। लोग यह सब देख हैरान हो उठे हैं कि किस तरह आजकल कॉमेडी के नाम पर कुछ लोग हदें पार कर रहे हैं और अश्लीलता और फूहड़ता परोस रहे हैं।
स्वाति सचदेवा की 'अश्लील' कॉमेडी
अपने एक हाल के शो में कॉमेडियन स्वाति सचदेवा कहती हैं कि किस तरह एक बार मेरी मॉम ने 'कूल' बनने के चक्कर में वाइब्रेटर पकड़ लिया। वो इस दौरान जरा भी झिझकती।
वायरल वीडियो में स्वाति सचदेवा कहती नजर आईं, "मम्मी मेरी कोशिश कर रही हैं कूल मॉम बनने की, लेकिन हो नहीं पा रहा उनसे। अभी हाल ही में एक घटना हो गई मेरी उनके साथ। मम्मी ने वाइब्रेटर पकड़ लिया मेरा। आई मेरे पास फूल कॉन्फिडेंस में ठुमक-ठुमककर बोलीं इधर आओ बैठे मेरे पास। मुझे बात करनी है तुमसे एक दोस्त की तरह... मैंने कहा ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।"
Advertisement
स्वाति की भद्दी कॉमेडी यही नहीं रुकी। आगे उन्होंने बताया कि मम्मी के सामने वो कैसे इस सिचुएशन से डील की और मजाक में उनसे कहा कि ये उनके पापा का है। जहां स्वाति की इन मौजूद पर शो में मौजूद दर्शक तो ताली बजाते हुए जोर-जोर से हंस रहे थे। तो सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ये अश्लील मजाक जरा भी पसंद नहीं आया और उन पर भड़क उठे।
वीडियो देख भड़क उठे लोग
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन स्वाति का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कॉमेडी के नाम पर भद्दी बातें करने के लिए लोग उनकी जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये बेशर्म स्वाति सचदेवा है कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में लगी है। पैसे की सनक में अपने मम्मी पापा को भी नहीं बक्श रही। बेशर्म।" वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, "यह सी ग्रेड कॉमेडी है।" दूसरे यूजर ने वीडियो पर कहा, "शायद यह सबसे शर्मनाक स्टैंडअप 'कॉमेडी' है जिसे आपने कभी देखा होगा।" एक और यूजर ने कहा, "इसको स्टैंडअप कॉमेडी कहते हैं? मुझे तो दर्शकों पर ताज्जुब हो रहा है कि उन्हें किस बात पर हंसी आ रही है। अगर शहरी संस्कृति इस तरह के चीजों को स्वीकार कर रही है तो हम ऐसे ही सही है।"
बंद हो चुका है इंडियाज गॉट लैटेंट शो
इससे पहले समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट शो को लेकर भी बीते दिनों बड़ा बवाल खड़ा हुआ था। इसमें रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के अश्लील और भद्दे जोक्स को लेकर हंगामा मच गया था। मामले में FIR भी दर्ज हुई। यूट्यूब से समय रैना अपने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर चुके हैं। साथ ही विवादित शो को बंद भी किया जा चुका है। बीते दिन ही मामले में पूछताछ के लिए समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए थे। ऐसे में एक बवाल थमा नहीं और अब स्वाति सचदेवा की अश्लील कॉमेडी पर नया बवाल मच गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 18:29 IST