पब्लिश्ड 07:54 IST, February 3rd 2025
कियारा की एक्टिंग से खुश नहीं ये सुपरस्टार? डायरेक्टर से दोबारा सीन शूट करने को कहा, फिल्म गंवा सकती हैं एक्ट्रेस
Yash-Kiara Advani: यश जल्द फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। उनके साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी। हालांकि, यश कथित तौर पर उनकी एक्टिंग से खुश नहीं हैं।

Yash-Kiara Advani: कन्नड़ सुपरस्टार यश के फैंस उनकी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि यश फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा की एक्टिंग से खुश नहीं हैं।
जी हां, एक मीडिया पोर्टल ने जानकारी दी है कि यश को फिल्म में कियारा की एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो डायरेक्टर गीतू मोहनदास को ये भी कह दिया है कि वो मुंबई शूट को पूरी तरह से कैंसिल करके उसे दोबारा शूट करें। आपको बता दें कि ये शेड्यल को पूरा करने में लगभग एक महीने का समय लगा था।
‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी की एक्टिंग से नाखुश हैं यश?
खबरों की माने तो, KGF स्टार यश चाहते हैं कि पूरे मुंबई वाले हिस्से को दोबारा शूट किया जाए क्योंकि वह पूरे शॉट से नाखुश हैं। खबरें तो ऐसी भी हैं कि कियारा की जगह नयनतारा को नई लीड के तौर पर लिया गया है। पहले फिल्म गर्मियों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब शायद मेकर्स इसे 2025 के अंत तक ही बड़े पर्दे पर रिलीज कर सकते हैं।

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी के फैंस ने इन खबरों के लिए प्रतिद्वंद्वी पीआर को दोषी ठहराया है। कियारा आडवाणी हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। कई लोगों का ऐसा कहना है कि इसका भी असर हो सकता है कि ‘टॉक्सिक’ में कियारा को रिप्लेस करके नयनतारा को कास्ट कर लिया जाए।
किस बारे में है यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’?
KGF से दुनियाभर में धमाका मचाने वाले यश अब फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे जो 1950 के दशक में सेट होगी। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं और इसमें ड्रग माफिया की दुनिया के बारे में दिखाया जाएगा। यश ने अपने बर्थडे यानी 8 जनवरी के मौके पर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का फर्स्ट लुक जारी किया था। कहा जा रहा है कि फिल्म में यश एक ड्रग माफिया की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पहले फिल्म में करीना कपूर खान के कास्ट होने की खबरें थीं लेकिन कथित तौर पर वो प्रोजेक्ट से पीछे हट गईं।
ये भी पढे़ंः Deva Day 3: ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने तोड़ा दम! फिर भी शाहिद कपूर ने इस मामले में सबको पछाड़ा
अपडेटेड 07:54 IST, February 3rd 2025