अपडेटेड 8 March 2025 at 17:59 IST

महिला दिवस: ‘जटाधारा’ से सोनाक्षी सिन्हा का पावरफुल फर्स्ट लुक आउट

महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘जटाधारा’ के निर्माताओं ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। तेलुगू डेब्यू फिल्म से उनका कमाल का लुक सामने आया है।

Sonakshi Sinha in Jatadhara
Sonakshi Sinha in Jatadhara | Image: X

महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘जटाधारा’ के निर्माताओं ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। तेलुगू डेब्यू फिल्म से उनका कमाल का लुक सामने आया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलाब पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेत्री एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं।

पोस्टर में अभिनेत्री का मेकअप काफी बोल्ड है। आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है। सोनाक्षी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है।

कोलाब पोस्ट में निर्माताओं ने कैप्शन दिया, "इस महिला दिवस पर 'जटाधारा' में शक्ति और उसकी किरण जगमगा रही है!”

‘जटाधारा’ में सुधीर बाबू भी हैं। फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।

Advertisement

अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ के बारे में बता दें, फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया। धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए। मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोधाकर समेत अन्य ने शिरकत की। मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश के.आर. बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं।

‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। ‘जटाधारा’ को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है।

Advertisement

फिल्म को लेकर सुधीर बाबू ने कहा, “मैं इस नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं। 'जटाधारा' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।“

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा’ के अलावा ‘तू है मेरी किरण’ भी है, जिसमें वह पति-अभिनेता जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी दिखेंगी।

ये भी पढ़ेंः रमजान में उमराह करने गए अली गोनी, सिर मुंडवाते हुए शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- टैटू भी हटवा देते…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 17:59 IST