अपडेटेड 12 April 2024 at 10:15 IST

Vijay Deverakonda हुए ‘फैमिली स्टार’ के नेगेटिव रिव्यू से परेशान, पहुंचे थाने? ये है Viral Pic का सच

Vijay Deverakonda Viral Pic: ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि विजय देवरकोंडा ने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो ‘द फैमिली स्टार’ को ट्रोल कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Vijay Deverakonda
विजय देवरकोंडा | Image: thedeverakonda/Instagram

Vijay Deverakonda Viral Pic: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ (The Family Star) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बीच, ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि अर्जुन रेड्डी स्टार ने उन लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है जो ‘द फैमिली स्टार’ को लेकर नेगेटिव रिव्यू दे रहे थे। 

नेगेटिव रिव्यू का फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर काफी असर पड़ता है। फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ को भी क्रिटिक्स और लोगों से कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि इन्हीं आलोचकों के खिलाफ एक्टर ने पुलिस एक्शन लिया है। अब इन अफवाहों का सच क्या है, आइए जानते हैं।

विजय देवरकोंडा ने आलोचकों के खिलाफ कराई शिकायत? 

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें विजय देवरकोंडा को पुलिस अफसरों के साथ देखा जा सकता है। इसी फोटो को लेकर कहा जाने लगा कि उनकी फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ के बारे में बुरा भला लिखने वाले या फिल्म को ट्रोल करने वालों के खिलाफ एक्टर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इस फिल्म में विजय के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने भी अहम रोल निभाया है। 

हालांकि, लाइगर स्टार ने इन अफवाहों का सिरे से खंडन कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ना केवल अफवाहों को खारिज कर दिया, बल्कि ये भी बताया कि ये वायरल फोटो किस समय ली गई थी। जब एक रिपोर्टर ने उनसे फोटो और इससे जुड़ी अफवाहों को लेकर सवाल किया तो विजय ने कहा कि ये खबर झूठी है और फोटो कोविड के समय ली गई थी।

Advertisement

आपको बता दें कि ये अफवाहें तब शुरू हुई थीं जब एक व्यक्ति की फोटो सामने आई जिसे कथित तौर पर विजय देवरकोंडा की टीम का सदस्य कहा जा रहा था और उसे लेकर लिखा था कि वह फिल्म ‘फैमिली स्टार’ को ट्रोल करने वाले या उसके बारे में नेगेटिव रिव्यू पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहा था।

‘द फैमिली स्टार’ के बारे में 

परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब तक 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jubin Nautiyal: श्रीनगर पहुंचे सिंगर, BJP उम्मीदवार अनिल बलूनी के लिए किया हटके प्रचार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 10:07 IST