अपडेटेड 6 October 2025 at 23:14 IST

'सिर में दर्द है और...', कार हादसे के बाद आई एक्टर विजय देवरकोंडा की पहली प्रतिक्रिया, इस तरह जताया फैंस का आभार

कार हादसे पर एक्टर विजय देवरकोंडा की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने फैंस का आभार जताते हुए कहा कि सिर में थोड़ा दर्द है,लेकिन हम सब ठीक हैं।

Follow : Google News Icon  
Vijay Deverakonda reacts to car accident
Vijay Deverakonda reacts to car accident | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

सोमवार को साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। विजय अपने पूरे परिवार के साथ सत्य साईं बाबा के मंदिर से हैदराबाद वापस लौट रहे थे तो उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। घटना के बाद एक्टर की कार का वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। इसके बाद फैंस की चिंता और बढ़ गई। हालांकि, अब इस हादसे पर विजय देवरकोंडा की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।


जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब एक बलेनो कार गलत मोड़ पर मुड़ गई और एक्टर की लेक्सस कार से टकरा गई। कार को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर रूकने के बजाय वहां से भाग निकला, हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग (NH)-44 पर हुआ। विजय देवरकोंडा पुत्तापर्थी से सत्य साईं बाबा के मंदिर का दर्शन कर हैदराबाद लौट रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ। अब हादसे पर एक्टर की पहली प्रतिक्रिया आई है।

कार हादसे पर विजय देवरकोंडा का पहला रिएक्शन 

विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस का आभार जताते हुए X पोस्ट में लिखा है, सब ठीक है..कार को टक्कर लगी है, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी घर लौटा हूं। सिर में दर्द है, लेकिन बिरयानी और अच्छी नींद से सब ठीक हो जाएगा। मेरे फैंस परेशान न हों। आप सभी को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार।

कब और कैसे हुए हादसा

बता दें कि पुट्टपर्थी के सत्य साईं बाबा के मंदिर से लौटते समय विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट हो गया। तीन दिन पहले रश्मिका मंदाना से सगाई की खबरों के बाद अभिनेता अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लेने गए थे। लौटते समय, जोगुलम्बा गडवाल जिले के उंडावल्ली के पास अभिनेता की कार हादसे का शिकार हो गई। खैरियत रही की एक्टर और उनके साथ कार में मौजूद सभी लोग पूरा तरह सुरक्षित हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश रिंग पहनें दिखे Vijay Deverakonda, क्या वाकई...

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 23:14 IST