अपडेटेड 13 July 2025 at 08:01 IST
नहीं रहे साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कई बॉलीवुड फिल्मों में भी किया है काम
Kota Srinivasa Rao: कोटा श्रीनिवास राव अपने 4 दशक से ज्यादा लंबे करियर में 750 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें हिंदी फिल्में भी शामिल रही। इसके अलावा वो विजयवाड़ा से विधायक भी रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kota Srinivasa Rao Demise: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव इस दुनिया में नहीं रहे। 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हैदराबाद स्थित अपने आवास पर श्रीनिवास ने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्वस्थ चल रहे थे।
कोटा श्रीनिवास राव को दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और बहुमुखी अभिनेताओं में से माना जाता है। अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में वे 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे 'सरकार', 'बागी' जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आए हैं। कोटा श्रीनिवास राव राजनीति में भी अपनी सक्रिय रहे हैं। वे BJP के सदस्य और विजयवाड़ा से पूर्व विधायक थे।
विष्णु मांचू ने जताया दुख
साउथ के फेमस एक्टर विष्णु मांचू ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, "शब्दों से परे एक लेजेंड। कोटा श्रीनिवास गारू के निधन से मेरा हृदय बहुत दुखी है। एक अद्भुत अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा और एक ऐसे व्यक्ति जिनकी उपस्थिति हर फ्रेम में चमकती थी। चाहे वह गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो, या हास्य-व्यंग्य। उन्होंने हर किरदार में एक ऐसी दुर्लभ महारत के साथ जान डाल दी जो बहुत कम लोगों को नसीब होती है।"
विष्णु मांचू ने आगे लिखा, "मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। मैं उन्हें कई और फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ। उनके काम ने सिनेमा के प्रति मेरी प्रशंसा को आकार दिया। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। हमने उन्हें भले ही शारीरिक रूप से खो दिया हो, लेकिन उनकी कला, उनकी हंसी और उनकी आत्मा हर उस दृश्य में जीवित रहेगी जिसमें उन्होंने अभिनय किया।"
Advertisement
750 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के गांव कांकीपाडु में हुआ था। वह एक मिडिल क्लास फैमिली थे। कोटा के पिता डॉक्टर थे। बचपन में तो कोटा भी डॉक्टर बनने का ही सपना देखते थे, लेकिन किस्मत को और ही मंजूर था। कॉलेज के दिनों में ही उनको नाटकों में एक्टिंग का शौक लग गया।
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की थी। धीरे-धीरे वो फिल्मों की ओर रूख करते रहे। साल 1978 में तेलुगु फिल्म 'प्रणम खरीदू' से उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोटा श्रीनिवास तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्में की।
Advertisement
पद्म श्री से भी हो चुके हैं सम्मानित
उनकी एक्टिंग के लिए कोटा राव को 9 बार राज्य नंदी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। साल 2012 में उनको 'कृष्णम वंदे जगद्गुरुम' फिल्म के लिए SIIMA पुरस्कार मिला था। इसके अलावा साल 2015 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
वे राजनीति में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 1999 से 2004 तक कोटा श्रीनिवास आंध्र प्रदेश विधानसभा में विजयवाड़ा ईस्ट से विधायक रहे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 08:01 IST