अपडेटेड 12 January 2025 at 21:31 IST
उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के निर्देशक के लिए लिखा भावुक मैसेज
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो हाल ही में फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में नजर आई थीं, ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डाकू महाराज’ के निर्देशक बॉबी कोली को एक खुला पत्र लिखा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो हाल ही में फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में नजर आई थीं, ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डाकू महाराज’ के निर्देशक बॉबी कोली को एक खुला पत्र लिखा है।
इस पत्र में उन्होंने ‘वाल्टेयर वीरैया’ से लेकर ‘डाकू महाराज’ तक की उनकी यात्रा का जिक्र किया और निर्देशक को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने लिखा, “मैं यह पत्र गहरी कृतज्ञता और आपके अद्भुत काम की प्रशंसा के साथ लिख रही हूं। हमारी यात्रा ‘वाल्टेयर वीरैया’ और ‘बॉस पार्टी’ के साथ शुरू हुई थी, जो जादुई अनुभव रहा। उस प्रोजेक्ट के दौरान आपने मुझ पर जो भरोसा किया, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया। आपके टैलेंट, जुनून और नेतृत्व ने मुझे चकित कर दिया।”
उन्होंने आगे लिखा, “अब जब हम ‘डाकू महाराज’ पर काम कर रहे हैं, मैं देख रही हूं कि आप इस फिल्म के हर छोटे-बड़े पहलू में अपना दिल और आत्मा लगा रहे हैं। पिछले दो सालों में मैंने आपकी मेहनत, मजबूत सोच और वो जुनून देखा है, जो आपको इस दौर के बेहतरीन निर्देशकों में से एक बनाता है। यह सिर्फ एक फिल्म बनाने की बात नहीं है, बल्कि एक सपने को साकार करने की है, और आपके इस समर्पण ने मुझे बहुत प्रेरित किया है।”
Advertisement
उर्वशी ने लिखा, “मैं भगवान से दिल से प्रार्थना करती हूं कि ‘डाकू महाराज’ एक बड़ी सफलता हासिल करे। मुझे उम्मीद है कि यह न केवल रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि आपके हर सपने और इच्छा को पूरा करेगी। आपकी जीत मेरे लिए भी व्यक्तिगत खुशी की बात है क्योंकि मैंने देखा है कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत, रचनात्मकता और भावनाएं लगाई हैं।”
उन्होंने कहा कि निर्देशक ‘अपने क्षेत्र के नंबर वन’ के हकदार हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा, “आप हमेशा से सकारात्मकता, बुद्धिमानी और रचनात्मकता के प्रतीक रहे हैं। अपनी क्षमता से लोगों को प्रेरित करना और दृढ़ता के साथ उनका नेतृत्व करने की आपको एक अनोखी खूबी मिली है। मुझे गर्व है कि मुझे आपके साथ इस यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला। आपके सपने और लक्ष्य मुझसे गहराई से जुड़े हैं, और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह आपको हर तरह की सफलता से नवाजे।”
अंत में उन्होंने लिखा, “मुझ पर विश्वास करने, अपनी दयालुता और शानदार सोच के लिए धन्यवाद। आपकी यात्रा अभी शुरू हुई है, और मुझे यकीन है कि आप और ऊंचाइयों पर जाएंगे। ‘डाकू महाराज’ आपकी अद्वितीय प्रतिभा का प्रमाण होगी, और मुझे गर्व है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। मैं आपके भविष्य के लिए खुशियों, सफलताओं और बड़े सपनों के साकार होने की कामना करती हूं।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 21:31 IST