अपडेटेड 10 July 2024 at 11:29 IST
Urvashi Rautela: फिल्म के सेट पर बुरी तरह घायल हुईं उर्वशी, दर्द से कराहते हुए पहुंचीं अस्पताल
Urvashi Rautela Hospitalised: उर्वशी रौतेला सेट पर चोटिल हो गई थीं जिसके कारण उन्हें फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Urvashi Rautela Hospitalised: मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इन दिनों अपनी पहली पूर्ण तेलुगु फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं जिसका नाम अस्थायी तौर पर NBK109 रखा गया है। हालांकि, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सेट पर वह घायल हो गई हैं जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर चोटिल हो गई थीं जिसके कारण उन्हें फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेट पर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं उर्वशी रौतेला
123telugu.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी फिल्म के लिए एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं जब उन्हें ये गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वह दर्द में हैं लेकिन अस्पताल में उन्हें बेहतरीन इलाज मिल रहा है। उर्वशी की टीम द्वारा जारी एक बयान की माने तो वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। इस बीच, उनके हेल्थ को लेकर और डिटेल्स आना अभी बाकी हैं।
NBK109 के बारे में जानिए
NBK109 की शूटिंग पिछले साल नवंबर 2023 में शुरू हुई थी। सनम रे फेम एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। इससे पहले वह चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ के सॉन्ग ‘बॉस पार्टी’ में नजर आई थीं जिससे उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाद में वह तीन और फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं। हालांकि, NBK109 पहली फिल्म होगी जिसमें वह मुख्य किरदार निभा रही हैं।
Advertisement
बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित फिल्म से बॉबी देओल भी तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं जो कथित तौर पर एक विलन का रोल करने वाले हैं। इसमें दुलकर सलमान और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में हैं। फॉर्च्यून फोर सिनेमाज, सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है और इस साल मई में थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब रिलीज को टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः जब पिता के दोस्त की बेटी को देखकर 'क्लीन बोल्ड' हो गए थे गौतम गंभीर, शादी से पहले रखी थी ये शर्त
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 11:29 IST