अपडेटेड 29 December 2025 at 18:52 IST

The Raja Saab Trailer 2.0: ‘धुरंधर’ की स्पीड पर रोक लगाने आ रही प्रभास की ‘द राजा साब’? हॉरर-मिस्ट्री से भरा ट्रेलर उड़ा देगा होश

The Raja Saab Trailer 2.0: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म का दूसरा ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया जिसे पहले ट्रेलर से भी ज्यादा धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
The Raja Saab Trailer
The Raja Saab Trailer | Image: instagram

The Raja Saab Trailer 2.0: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। मारुति द्वारा निर्देशित फिल्म का दूसरा ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया जिसे पहले ट्रेलर से भी ज्यादा धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ अगले साल संक्रांति के मौके पर 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है। 

रिलीज से पहले फिल्म निर्माताओं ने एक दमदार दूसरा ट्रेलर जारी किया है, जिससे दर्शकों को फिल्म की कहानी का बेहतर अंदाजा लग जाता है। इसमें प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये कहानी एक सम्मोहनकर्ता (hypnotist) और एक ऐसे आदमी के तकरार की कहानी है जो केवल अपनी दादी की रक्षा करना चाहता है।

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का दूसरा ट्रेलर जारी

दूसरे ट्रेलर में दर्शकों को फिल्म ‘द राजा साब’ की कहानी को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिल रहा है। मूवी में जरीना वहाब ने प्रभास की दादी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में प्रभास का किरदार कहता भी है कि उसकी दादी सब भूल जाती हैं लेकिन उन्हें केवल एक ही इंसान (संजय दत्त का किरदार) याद रहता है। फिर आगे प्रभास अपनी दादी के लिए उस हिप्नोटिस्ट का सामना करने का फैसला करता है। 

फिल्म में आगे बमन ईरानी और तीनों अदाकारा- रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी नजर आती हैं। ट्रेलर देखकर ये बात तो तय हो गई है कि फिल्म ‘द राजा साब’ में हॉरर, मिस्ट्री और रोमांच का भरपूर मिश्रण देखने के लिए मिलने वाला है। मेकर्स ने भी इसे ‘भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी फिल्म’ का टैग दे दिया है।

Advertisement

‘धुरंधर’ की स्पीड पर लगाम लगाएगी ‘द राजा साब’?

इस समय बॉक्स ऑफिस पर पिछले लगभग एक महीने से रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का ही बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म आज भारत में 700 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। प्रभास की स्टार पावर किसी से छुपी नहीं है, ऐसे में ये बॉक्स ऑफिस बैटल काफी शानदार होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘द राजा साब’ ही वो फिल्म होगी जो ‘धुरंधर’ की आंधी रोक पाएगी।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Day 24: चौथे वीकेंड भी रणवीर सिंह की फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 700 करोड़ के क्लब से बस इंच भर दूर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 18:52 IST