अपडेटेड 8 January 2026 at 17:50 IST

The Raja Saab Cast Fees: प्रभास की ‘द राजा साहब’ में किस स्टार को मिली कितनी फीस? रिलीज से पहले सामने आया पूरा फीस ब्रेकअप

The Raja Saab Cast Fees: प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' में कौन से स्टार को कितनी फीस मिली है। आइए जानते हैं, पूरी स्टारकास्ट की फीस का ब्रेकअप सामने आ गया है।

Follow : Google News Icon  
The Raja Saab Cast Fees
The Raja Saab Cast Fees | Image: X

The Raja Saab Cast Fees: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ रिलीज से पहले ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लंबे समय बाद एक्टर की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है। ऐसे में फैंस बहुत एक्साइटमेंट हैं। इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त जैसे दमदार स्टार्स भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सभी स्टारकास्ट की फीस भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि किसे मिली है कितनी फीस?

स्टारकास्ट की फीस आई सामने

‘द राजा साहब’ को लेकर अब जो सबसे बड़ी चर्चा हो रही है, वह है इसकी स्टारकास्ट की फीस है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार हैं। आमतौर पर प्रभास एक फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन ‘द राजा साहब’ के लिए उन्होंने लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ली है। फिल्म में संजय दत्त अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं एक्टर अनुपम खेर को 1 करोड़ रुपये मिले हैं। फीमेल लीड की बात करें तो मालविका मोहनन को 2 करोड़ रुपये, निधि अग्रवाल को 1 से 1.5 करोड़ रुपये और रिद्धि कुमार को करीब 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। कॉमेडी के तड़के के लिए मशहूर ब्रह्मानंद को फिल्म के लिए 80 लाख रुपये मिले हैं।

भारी बजट में बनाई गई फिल्म

‘द राजा साहब’ का बजट भी काफी बड़ा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 400 से 450 करोड़ रुपये के बीच है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान फिल्म के निर्देशक मारुति ने भरोसा दिलाया था कि यह फिल्म दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन करेगी। इसी के बाद से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही अपने गानों की वजह से चर्चा में है। ‘रेबेल साहब’ और ‘सहना सहना’ जैसे गानों को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। म्यूजिक के साथ-साथ फिल्म का हॉरर-कॉमेडी कॉन्सेप्ट भी दर्शकों को खासा वजह बनी हुई है।

कब रिलीज होगी ‘द राजा साहब’

‘द राजा साहब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह साल 2026 की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी, जो थिएटर्स में दस्तक देगी। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और अब सबकी नजरें इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' ने बदला दिया बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड, RRR और KGF का रिकॉर्ड ध्वस्त

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 17:50 IST