अपडेटेड 29 August 2025 at 18:56 IST
तमिल स्टार Vishal ने Sai Dhanshika संग की सगाई, शेयर की खूबसूतर तस्वीरें
विशाल और धंशिका ने मई, 2025 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए 29 अगस्त, 2025 को शादी करने का ऐलान किया था। लेकिन अब शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tamil actor Vishal gets engaged : तमिल सिनेमा के सितारे विशाल और साईं धंशिका ने सगाई कर ली है। इस साल अपने रिश्ते का खुसाला करने वाले इस जोड़े ने 29 अगस्त, 2025 को एक निजी समारोह में अंगूठियां बदलीं। यह तारीख दोहरी अहमियत रखती है क्योंकि इस दिन विशाल का जन्मदिन भी है।
विशाल के अपने 47वें जन्मदिन पर सगाई का जश्न मनाया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साझा पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की, जिसमें समारोह की कुछ कैंडिड तस्वीरें भी शामिल हैं। दोनों ने इसी साल मई में अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था।
आज होनी थी शादी
विशाल और धंशिका ने मई, 2025 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए 29 अगस्त, 2025 को शादी करने का ऐलान किया था। लेकिन अब शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। विशाल ने बताया कि नदीगर संगम भवन के अधूरे निर्माण कार्य के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। विशाल ने कहा कि वह नए भवन के उद्घाटन के बाद शादी करना चाहते थे।
कौन हैं साईं धंशिका?
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि साईं धंशिका तमिल फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पेरनमई, परदेसी और कबाली जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, जहां उन्होंने रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाया था। उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है और अपने करियर के दौरान दो फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड्स जीते हैं।
Advertisement
विशाल और धंशिका की अपकमिंग फिल्म
विशाल और धंशिका एक-दूसरे को 15 सालों से जानती हैं। काम की बात करें तो, धंशिका अपनी अगली फिल्म "योगी दा" की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वहीं विशाल अपनी 35वीं फिल्म "मगुडम" पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन रवि अरासु कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दुशारा विजयन, योगी बाबू और अंजलि भी हैं।
ये भी पढ़ें: Tea Formula: गाय या भैंस का दूध... चाय बनाने के लिए कौन है बेहतर? जानिए बनाने का परफेक्ट टिप्स
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 18:15 IST