अपडेटेड 10 November 2025 at 17:32 IST

इस गंभीर बीमारी ने ली 44 साल के मशहूर एक्टर की जान, सूख गया था शरीर, अंतिम संस्कार के लिए परिवार भी नहीं साथ

Abhinay Passes Away: तमिल एक्टर अभिनय का 10 नवंबर को सुबह 4 बजे निधन हो गया। एक्टर कई सालों से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और निधन से पहले उनका इलाज चल रहा था।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Abhinay.
A file photo of Abhinay. | Image: X

Abhinay Passes Away: तमिल एक्टर अभिनय का 10 नवंबर को सुबह 4 बजे निधन हो गया। वो 44 साल के थे। उन्हें कशूरी राजा की 2002 में आई धनुष अभिनीत फिल्म ‘थुल्लुवधो इलमई’ में अपने अभिनय के लिए लोकप्रियता मिली थी। सामने आई जानकारी की माने तो, एक्टर कई सालों से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे और निधन से पहले उनका इलाज चल रहा था। 

उनकी टीम के अनुसार, नादिगर संगम से अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि अभिनय का कोई परिवार नहीं था। उनकी टीम ने ये भी बताया कि वो किराए के घर में अकेले रहते थे।

तमिल एक्टर अभिनय का 44 की उम्र में निधन

अभिनय की टीम का कहना है कि चूंकि उनका कोई परिवार नहीं था, इसलिए नादिगर संगम से अंतिम संस्कार करने की रिक्वेस्ट की गई है। एक्टर की टीम ने एक प्रेस नोट जारी कर ये सारी जानकारी दी है और कहा कि वह अकेले रहते थे और उनका कोई परिवार या रिश्तेदार नहीं था। इस बीच, अभिनय के शव को किराए के घर में रखवाने के लिए पुलिस को दखल देनी पड़ी।

लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे अभिनय 

अभिनय लंबे समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके इलाज में काफी खर्चा आ रहा था जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। अपनी मौत के समय वे कोडंबक्कम के रंगराजपुरम में एक किराए के घर में रह रहे थे। उनकी टीम ने दावा किया कि कैसे मकान मालिक शुरू में उनके पार्थिव शरीर को घर में नहीं रखने दे रहा था। 

Advertisement

हालांकि, मीडिया, पुलिस, तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड के निदेशक मंडल के अध्यक्ष पूची मुरुगन और एक्टर विजय मुथु की मदद से, उनके पार्थिव शरीर को किराए के घर में रखने की व्यवस्था कर दी गई। इस बीच, कुछ हफ्ते पहले अभिनय का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो काफी कमजोर नजर आ रहे थे। उन्होंने वीडियो में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वो कितना समय जीवित रहेंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें कहा है कि उनके पास केवल डेढ़ साल का समय बचा है। बीमारी से उन्होंने काफी वजन घटा लिया था और उनका शरीर सूखा हुआ लग रहा था। 

ये भी पढ़ेंः Dharmendra Health Update: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 17:32 IST