अपडेटेड 13 November 2024 at 16:06 IST

Kanguva इवेंट में Suriya को देख क्यों भड़का पैपराजी? एक्टर को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ गई माफी, VIDEO

Suriya: साउथ सुपरस्टार सूर्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पैपराजी उनसे नाराजगी जताता दिख रहा है। ये वीडियो 'कंगुवा' के इवेंट का है।

Follow : Google News Icon  
Suriya at Kanguva press conference.
सूर्या को देख भड़क उठा फोटोग्राफर | Image: X

Suriya: साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसके लिए मुंबई में एक शानदार इवेंट रखा गया था जहां एक्टर देरी से पहुंचे जिस वजह से एक फोटोग्राफर भड़क उठा। वो सीटिंग को लेकर भी गर्माया हुआ था लेकिन जिस तरह एक्टर ने पूरा मामला संभाला, अब उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे जैसे ही ‘सूर्या’ कंगुवा के इवेंट के लिए मुंबई पहुंचे, एक पैपराजी गुस्से में लाल हो गया। वो शिकायत करने लग गया जिसे एक्टर ने बड़ी ही शांति से सुना और इस असुविधा के लिए उससे माफी भी मांगी।

सूर्या को देख क्यों भड़क उठा फोटोग्राफर?

सामने आई जानकारी की माने तो, ‘कंगुवा’ का प्रमोशनल इवेंट मुंबई में दिन के समय में शुरू होने वाला था लेकिन एयर ट्रैफिक के चलते कई घंटे लेट हो गया। फिर जैसे ही घंटों का इंतजार कराने के बाद सूर्या वेन्यू में पहुंचे तो एक पैपराजी नाराजगी जताने लगा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बता रहा है कि कैसे एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ धक्का-मुक्की की। 

सूर्या शांति से उसकी बातें सुन रहे थे और उसे समझाने लगे कि आखिर उन्हें इवेंट में आने में इतना समय कैसे लग गया। इसके अलावा, सूर्या का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो देरी के लिए मीडिया से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं।

Advertisement

सूर्या ने देरी के लिए मांगी मीडिया से माफी

वो कहते हैं- “मैं देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। ये मुंबई का ट्रैफिक नहीं, बल्कि ये एयर ट्रैफिक है। हम हर दिन फ्लाइट ले रहे हैं। बहाने नहीं दे रहा, तहे दिल से माफी मांग रहा हूं। मेरा इस पर कोई कंट्रोल नहीं था”। फिर उन्होंने उस नाराज पैपराजी की तरफ इशारा करते हुए कहा- ‘सर, मुझे उम्मीद है कि आप हमें प्यार करते रहेंगे, हमारे पास अभी भी आपका प्यार है’। 

अब बात करें ‘कंगुवा’ की तो इसमें सूर्या के अलावा बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म कमाल कर रही है। तमिलनाडू में तो इसने एक करोड़ का आंकड़ा पार भी कर लिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आधी रात जान से मारने की धमकी, 50 लाख रंगदारी मांगते हुए दी भद्दी गालियां

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 16:06 IST