अपडेटेड 14 April 2024 at 23:26 IST
साउथ सुपरस्टार सूर्या ने तमिल नववर्ष पुथंडु पर फैंस को दिया तोहफा, जारी किया 'कंगुवा' का नया पोस्टर
तमिल सुपरस्टार सूर्या ने तमिल नववर्ष पुथंडु के अवसर पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म 'कंगुवा' का नया पोस्टर शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

South superstar Suriya Released Kanguva New Poster: तमिल सुपरस्टार सूर्या ने रविवार को तमिल नववर्ष पुथंडु के अवसर पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म 'कंगुवा' का नया पोस्टर शेयर किया है।
एक्स पर जारी पोस्टर में अभिनेता को दो अवतारों में दिखाया गया है, एक आदिवासी का है और दूसरा सूट पहने बंदूकधारी शहरी कॉर्पोरेटर का है।
एक्टर ने लिखा, “तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं।"
फिल्म मानवीय भावनाओं, शक्तिशाली प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी न देखे गए एक्शन दृश्यों के साथ दर्शकों को एक कच्चा, देहाती और नये दृश्य के अनुभव का वादा करती है।
Advertisement
फिल्म में वेट्री पलानिसामी की सिनेमैटोग्राफी और देवी श्री प्रसाद का संगीत है। इससे पहले फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। खलनायक के अपने पहले लुक में बॉबी बिल्कुल रोमांचकारी लग रहे हैं।
फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है। फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन और के.ई. ज्ञानवेल राज द्वारा किया गया है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 23:26 IST